Muzaffarpur News|Gaighat News| गायघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन डॉक्टर गायब मिले।…गायघाट में सिविल सर्जन आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान तीन डाॅक्टर अनुपस्थित मिले। तीनों का वेतन रोक दिया गया है।
Muzaffarpur News|Gaighat News|सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने अपनी टीम के साथ
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने अपनी टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गायघाट में दबिश देकर सेहत सुविधाओं का जायजा लिया।इस दौरान मौके से तीन डाक्टर बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गये। ग़ायब डाक्टरों में डां मंजूर आलम, डां कालीचरण, डां प्रभाकर आदि शामिल हैं ।
Muzaffarpur News|Gaighat News| सीएस ने की मरीजों से बात, लिया फीडबैक
सिविल सर्जन ने गायब डॉक्टरों की वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों से बातचीत कर जाना कि वह सेहत केंद्र की ओर से दी जा रही सुविधाओं से कितना संतुष्ट हैं।
Muzaffarpur News|Gaighat News| मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि जो कोई मरीज उनके पास उपचार के लिए आए उसका सही उपचार होने के साथ-साथ उसे आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएं। अपने दौरे के दौरान सिविल सर्जन ने ओपीडी, डिस्पेंसरी, लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डां दीप नरायण महतो दीपक आदि थे।