मुजफ्फरपुर NH-57 दरभंगा रोड पर भीषण हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मचा हंगामा। ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, भीड़ ने ड्राइवर-खलासी को घेरा। जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती, गुस्साए लोगों ने ट्रक रोका। तेज रफ्तार ट्रक बना मौत का साया, बाइक सवार गंभीर… भीड़ ने काटा बवाल।@मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स।
फ्लाईओवर के पास हुआ भीषण हादसा, बाइक सवार गंभीर… लोग बोले—स्पीड पर लगाम लगाओ
NH-57 पर खौफनाक एक्सीडेंट! ट्रक की टक्कर से युवक लहूलुहान, पुलिस ने बचाया चालक को। मुजफ्फरपुर में रात का कहर बनकर टूटा ट्रक। बाइक सवार को मारा धक्का, सड़क पर जाम और हंगामा। फ्लाईओवर के पास हुआ भीषण हादसा, बाइक सवार गंभीर… लोग बोले—स्पीड पर लगाम लगाओ। NH-57 पर चीख-पुकार: ट्रक की टक्कर से युवक घायल, गुस्साई भीड़ ने किया बवाल@मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स।
मुजफ्फरपुर के बोचहां एनएच-57 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर
मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स: जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के दरभंगा रोड स्थित एनएच-57 पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
हादसे का विवरण
घटना निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास की है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान मझौली गांव निवासी चंद्र मोहन के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक बंगाल से आइसक्रीम लेकर मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा जा रहा था। इसी दौरान मझौली कट पर यह दुर्घटना घटित हुई।
घटना के बाद स्थिति
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक और खलासी को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक व खलासी को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। घायल चंद्र मोहन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।