दीपक कुमार। गायघाट| बेनीबाद ओपी की पुलिस ने एक कार से 72 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इसे लेकर बेनीबाद ओपी में शराब तस्कर पर मामला दर्ज किया गया है।
इस बाबत बेनीबाद ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया है कि सूचना मिली कि दरभंगा से मुजफ्फरपुर आने वाली सड़क से एक कार से शराब कारोबारी शराब लेकर आ रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी रघुनाथ पासवान पुलिस बल के साथ जब कटरा के पास थे तो एक लक्जरी कार आते दिखाई दी। उसे रोकने का इशारा किया गया, परंतु चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। आरोपी की पहचान शशि कुमार ओर अजय कुमार की रुप में हुई है।