Muzaffarpur boat accident। गंडक नदी में नाव पलटी, छह डूबे, दो भाइयों की मौत| मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव (Two killed after boat capsizes in Muzaffarpu Gandak river) हादसा हुआ है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
छह लोग डूब गए। इसमें से दो भाइयों
इसमें छह लोग डूब गए। इसमें से दो भाइयों डॉ. अदित्य कुमार चौधरी और पूर्व सैनिक विद्यानंद चौधरी की मौत हो गई है। वहीं, चार लोगों को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया। दीपक कुमार की रिपोर्ट।
चार और लोग नदी में डूबे थे जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचा लिया
हादसा, जिले के कांटी थाना क्षेत्र में हुआ है। मामला, कलवारी गांव का है। यहां गंडक नदी में नाव पलटने से बुधवार को दो लोगों की मौत के अलावे चार और लोग नदी में डूबे थे जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचा लिया।
जानकारी के अनुसार,कलवारी गांव में लगभग आधा दर्जन लोग एक नाव पर सवार होकर जमीन मापी के लिए बूढ़ी गंडक नदी को पार कर रहे थे। मौके पर नाव पलट गई। स्थानीय लोगों ने चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
वहीं, दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पानी में डूबने से कलवारी गांव निवासी दो भाई इस घटना के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई।