दीपक कुमार। Muzaffarpur News: पखनाहा एनएच 27 पर ऑटो, ट्रैक्टर की भिड़ंत, गणेश मेला देखने जा रहे दो लोगों की मौत, सात नाजुक|
कांटी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। यहां गणेश पूजा देखने जा रहे ऑटो पर सवार (Two killed in auto, tractor collision on Pakhnaha NH 27 in Muzaffarpur) लोगों की ट्रैक्टर से भीषण भिड़ंत हो गई। इसमें दो लोगों की मौत ऑन द स्पॉट हो गई। वहीं, सात से अधिक लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में दोनों लोग ऑटो पर सवार थे जो मेला देखने कांटी जा रहे थे।
एक बच्ची समेत एक महिला की मौत
जानकारी के अनुसार, हादसा पानापुर थाना क्षेत्र के पखनाहा एनएच 27 के एचपी पेट्रोल पंप के पास उस दौरान हुआ जब गणेश मेला देखने जा रहे लोगों का ऑटो ट्रैक्टर से भिड़ गया। इसमें एक बच्ची समेत एक महिला की मौत हो गई। वहीं सात अन्य जख्मियों को स्थानीय एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद
मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद सभी लोग बीच सड़क पर गिर गए। जख्मियों को तत्काल एसकेएमसीएएच पहुंचाया। जहां दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, कुछ जख्मी स्थानीय स्तर पर निजी अस्पाल भी चले गए। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।