back to top
7 अक्टूबर, 2024

Muzaffarpur News: Gaighat News: देखें VIDEO| गायघाट में राहत को लेकर अनुश्रवण की बैठक में जोरदार हंगामा, देखें VIDEO|

spot_img
spot_img
spot_img

दीपक कुमार। Muzaffarpur News: Gaighat News: देखें VIDEO| गायघाट में राहत को लेकर अनुश्रवण की बैठक में जोरदार हंगामा, देखें VIDEO|

जहां, गायघाट प्रखंड मुख्यालय सभागार (Uproar in the monitoring meeting regarding relief in Gaighat of Muzaffarpur) में अनुश्रवण समिति की आज हुई बैठक हंगामे के बीच जोरदार रहा। सदस्य बाढ़ राहत राशि को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया।

गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को आपदा प्रबंधन सह प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने की। सीओ शिवांगी पाठक ने बताया कि प्रखंड की चार पंचायत केवटसा, जमालपुर कोदई, शिवदाहा व कांटा पिरौछा उत्तरी पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित है, इन पंचायतों के जिन घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश किया था, उन्हीं परिवार को बाढ़ राहत की राशि भेजी जाएगी। इसके बाद सदन में हंगामा होने लगा।

भाकपा माले नेता जितेंद्र यादव ने बताया कि बागमती नदी किनारे केवटसा, जमालपुर कोदई, बरूआरी, शिवदाहा, बलौर, लदौर, सुस्ता, कांटा परौछा उत्तरी व कांटा पिरौछा दक्षिणी पंचायत लगातार बाढ़ के पानी से घिरी रहती है, इन पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित करते हुए सभी परिवारों को राहत राशि मिलनी चाहिए।

पंसस शशांक शेखर चौहान ने कहा कि इन पंचायतों के अलावा भी लोमा, दहिला पटशर्मा व बाघाखाल पंचायत में बागमती व सियारी नदी का पानी कुछ गांवों में प्रवेश कर गया है, उन्हें भी अनुदान मिलना चाहिए। सीओ सीवांगी पाठक से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसिव करना उचित नहीं समझा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -