मुजफ्फरपुर (बिहार), दीपक कुमार, देशज टाइम्स– 3KM तक उल्टी हलक में फंसी रहीं दरोगा जी की ‘ जान ‘…ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पुलिसकर्मियों को पीटा, 4 पुलिसकर्मी जख्मी, राइफल छीनने की कोशिश, टूट गई…महिला वकील विवाद में पुलिस पर कहर! भीड़ ने पीटा, राइफल टूट गई, वैन रिवर्स में भागे दरोगा जी, राइफल छीनने की कोशिश
बोचहां थाना क्षेत्र के मझौली गांव में
बोचहां थाना क्षेत्र के मझौली गांव में सोमवार देर रात पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया। महिला वकील सोनी कुमार से मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस हमले में एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
मुख्य बिंदु (Highlights):
मझौली गांव में पुलिस पर भीड़ ने हमला किया।
3 किलोमीटर तक रिवर्स गियर में पुलिस ने जान बचाई।
एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल।
सैप जवान की राइफल छीनने का प्रयास।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा
पुलिस टीम के मुताबिक, रात करीब साढ़े दस बजे सूचना मिलने पर वे मझौली गांव पहुंचे थे। तभी अचानक बड़ी संख्या में ग्रामीण, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, लाठी-डंडे लेकर पुलिस पर टूट पड़े। पुलिसकर्मी जान बचाकर करीब 3 किलोमीटर तक रिवर्स गियर में गाड़ी बैक कर किसी तरह थाने लौटे।
राइफल छीनने की कोशिश, गार्ड टूटा
हमले के दौरान भीड़ ने एक सैप जवान की राइफल भी छीनने की कोशिश की। छीनाझपटी में राइफल का अपर गार्ड टूट गया, जो भीड़ के हाथ लग गया। किसी तरह पुलिसकर्मी वैन में सवार होकर बैक गियर से घटनास्थल से भाग निकले।
घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज
घटना में घायल एएसआई रंजय कुमार, सैप जवान अरविंद कुमार, वीरेश कुमार और सिपाही चालक नीलमणि कुमार उर्फ गोपाल को पहले बोचहां अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष बोले – एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी
थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि, “हमने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस टीम महिला वकील के साथ मारपीट और मोबाइल छिनने की शिकायत पर मझौली गांव गई थी।
बिहार में लगातार बढ़ रहे पुलिस पर हमले
बिहार में हाल के महीनों में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले अररिया और मुंगेर में भी भीड़ के हमले में दो एएसआई की मौत हो गई थी। राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।