दीपक कुमार। मुजफ्फरपुर के गायघाट में प्रथम चरण यानी 26 तारीख को पैक्स चुनाव कराया जाएगा। रविवार को चुनाव के लिए प्रचार थम गया। गायघाट में आगामी 26 नवंबर को पैक्स चुनाव होंगे। पूर्व की तरह चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाएंगे। पैक्स चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
थानेदार बेनीबाद अभिषेक कुमार ने कई बने बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान मतदाताओं के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।
26 नवंबर को मतदान होना है. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. सोमवार को सभी मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है मतदान केंद्र बनाए गए हैं तैयारियां जोरों पर है.”- संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सह, निर्वाची पदाधिकारी (गायघाट)
मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर अपराह्न 4.30 बजे तक निर्धारित है जबकि मतगणना अगले दिन होगी।इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी गड़बड़ी होने पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।