मुख्य बातें: बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने छठ घाटों का निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कह दी सुरक्षा को लेकर बड़ी बात, पढ़िए पूरी खबर
दीपक कुमार, गायघाट। बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने शुरू हुए आस्था व पवित्रता का चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों को निरीक्षण किया। इस दौरान ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने ओपी क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया (What did Beniabad OP in-charge Abhishek Kumar say after seeing the deep water at Chhath Ghats?) हैं।
उन्होंने सबसे पहले थाना के सामने बागमती नदी के छठ घाट का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा छठ घाट के तालाबों व नदी में पानी की गहराई का मुआयना किया।
साथ ही छठ पूजा समिति के सदस्यों को घाटों की साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया। साथ ही श्रद्धालुओं से गहरे पानी में न जाने की अपील की।उनहोंने मुखिया से फोन कर बातचीत के दौरान बैरकेडिंग करने को लेकर जानकारी मांगी। मौके पर सुधीर झा समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।