
Muzaffarpur DM Subrata Kumar Sen | मुजफ्फरपुर के नए DM सुब्रत कुमार सेन ने पदभार ग्रहण करते ही अपनी प्राथमिकता बता दी। जता दिया, उनका फोकस क्या रहेगा। कहां रहेगा। नए DM सुब्रत कुमार सेन ने पदभार संभालते ही कहा, मूलभूत समस्या का निराकरण हमारी पहली प्राथमिकता है।
Muzaffarpur DM Subrata Kumar Sen | सुब्रत कुमार सेन का रहा है भागलपुर से भी पुराना रिश्ता
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के निवर्तमान में जिलाधिकारी प्रणव कुमार का तबादला कर दिया है। प्रणव कुमार ने नए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन (Muzaffarpur DM Subrata Kumar Sen) को जिलाधिकारी कार्यालय में अपना पदभार सौंपा। बताया जाता है कि सुब्रत कुमार सेन ने भागलपुर में दिए गए तीन वर्ष सत्ताईश् दिन रहे थे।
Muzaffarpur DM Subrata Kumar Sen | लोगों के सहयोग से विकास कार्य उतारेंगे धरातल पर, हमेशा कार्य करना ही लक्ष्य
मुजफ्फरपुर में आने के बाद उन्होंने (Muzaffarpur DM Subrata Kumar Sen) कहा कि सभी अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और आम लोगों के सहयोग से उनका कार्यकाल बेहतर होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से विकास कार्य धरातल पर उतारा जाएगा। इसके लिए हमेशा कार्य करूंगा।
Muzaffarpur DM Subrata Kumar Sen | समाहरणालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर से हुए सम्मानित, स्वागत है श्रीमान्
उन्होंने कहा कि जिले के मूलभूत समस्या का निराकरण पहली प्राथमिकता होंगी ।इससे पहले नव जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का समाहरणालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।