मई,3,2024
spot_img

नल जल योजना में सामान आपूर्ति व अभिकर्ता बनकर एक साथ 13 लाख ठगी करने वाला धराया

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज न्यूज। लदनियां थाना पुलिस ने महथा पंचायत के वार्ड संख्या-13 में नल-जल योजना में सामग्री आपूर्ति व अभिकर्ता बनकर एक मुश्त 13 लाख रुपए ठगी करने के एक मामले के आरोपित आपूर्तिकर्ता गंगानाथ को रुद्रपुर थाना के स्थानीय चौक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।

 

गिरफ्तार आरोपित गंगा नाथ जूरिट सर्विस सेंटर प्रा. लि. का संचालक है। जो नल-जल योजना में आपूर्तिकर्ता सह अभिकर्ता का काम करता है। जो पटना जिले के फुलवारी सलीमपुर औरहा रोड नंबर-01 स्थित फ्लैट नंबर 208 में रहता है।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Murder In Chapra | मॉर्निंग वॉक पर निकले ITI संचालक की गोली मारकर हत्या, थाना से 100 मीटर की दूरी पर Early Morning Sensation

इन्होंने महथा पंचायत के वार्ड संख्या-13 के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सचिव से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में आपूर्तिकर्ता एवं अभिकर्ता के रूप में सामग्री आपूर्ति करने एवं नलजल योजना पूरा करने के नाम पर 16 फरवरी 19 को एक मुश्त नेफ्ट द्वारा 13 लाख रुपये लिया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Khutona News। महिला की कुचलकर मौत, 2 Bike सवारों को रौंदने वाला अग्निशमन ड्राइवर गिरफ्तार

 

राशि उठाव के बाद वे चंपत हो गया। बार बार संपर्क किये जाने के बाद भी नलजल का कार्य शुरु नहीं किया। अजीज होकर वार्ड क्रियान्वयन समिति सचिव रामदुलार कामत ने बीडीओ को आवेदन दिया। तत्कालीन बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने पंचायत सचिव के जांच प्रतिवेदन के आलोक में स्थानीय थाना केस दर्ज करवाने का अनुशंसा किया।

 

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| आग से बौराईं औराई...Serial Cylinder Blast, 24 घर राख, 20 लाख की संपत्ति स्वाहा

वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव राम दुलार कामत के आवेदन पर 2 मई 20 को प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। ज्ञात हो कि गिरफ्तार आरोपित गंगानाथ लदनियां सहित मधुबनी जिले के कई अन्य प्रखंडों में भी नल-जल के सामग्री आपूर्ति करने के नाम पर लाखों रुपया ठगी कर चुका है। जिस कारण भी कई जगह नलजल योजना अधर में  है।नल जल योजना में सामान आपूर्ति व अभिकर्ता बनकर एक साथ 13 लाख ठगी करने वाला धराया

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें