अवैध संबंध में पत्नी की हत्या कर पति ने उसकी लाश को जमीन में गाड़ दिया। आखिर उसकी पोल तब खुली जब बीस दिनों बाद पुलिस वहां पहुंची और दफन लाश को बाहर निकाल आगे (After killing his wife in an illegal relationship, buried in the ground, then after twenty days, what happened to the police…?) की कार्रवाई शुरू की।
मामला नालंदा के गोखुलपुर ओपी क्षेत्र स्थित सती स्थान गांव का है, जहां गला दबाकर पत्नी की हत्या के बीस दिनों बाद महिला का शव सोमवार को पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला।
जानकारी के अनुसार, मृतका नीतीश कुमार की 28 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी के परिजन हत्या का कारण पति का एक रिश्तेदार युवती से अवैध संबंध बता रहे हैं।
गुड़िया के पिता खुदागंज थाना क्षेत्र के अकुड़ी गांव निवासी नवल प्रसाद ने दामाद समेत पांच लोगों के खिलाफ 27 जुलाई को ही थाने में आवेदन दिया गया था। आवेदन में पांच लोगों को आरोपित बनाते हुए हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने बताया कि चार साल पहले उन्होंने बेटी की शादी की थी। कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला। इसी दौरान, बेटी को पता चला कि पति का किसी युवती से अवैध संबंध है।
उनकी बेटी इस बात का विरोध करती थी। विरोध करने पर बराबर उसके साथ मारपीट की जाती थी। कई बार उन्होंने दामाद को समझाने की कोशिश की। पंचायती कर समझौता कराने की कोशिश की गयी। इसका उसपर कोई असर नहीं हुआ।
पिता ने बताया कि 20 दिन पहले उनकी बेटी अचानक गायब हो गयी। ससुराल के लोग कुछ नहीं बता रहे थे। खोजबीन में कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने गोखुलपुर ओपी में आवेदन दिया था। ओपी प्रभारी अवधेश कुमार का कहना है कि आवेदन में पुत्री की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया गया था।
पुलिस छानबीन में जुटी थी। इसी दौरान, गुप्त सूचना मिली कि लाश को दफन कर दिया गया है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। ससुर लोचन यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।




