
बिहार में बड़ा बवाल! मंत्री और विधायक पर ग्रामीणों का हमला, जान बचाकर भागे दोनों नेता। ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर दौड़ाया! नीतीश सरकार के मंत्री-MLA के खिलाफ निकले लाठी-डंडे। 1 किलोमीटर तक भागे मंत्री और विधायक! आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हमला, बॉडीगार्ड घायल। नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप। पीड़ित परिवार से मिलने गए थे मंत्री-MLA, लेकिन ग्रामीणों ने कर दिया जानलेवा हमला।नालंदा, देशज टाइम्स:
बिहार: मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी पर हमला, बॉडीगार्ड घायल
नालंदा जिले के मलावा गांव में मचा बवाल
नालंदा (Bihar News), देशज टाइम्स: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के मंत्री और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर बुधवार को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान मंत्री और विधायक किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, जबकि उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया।
यह घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव की है। सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे नेता। दो दिन पहले मलावा गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी।
इसी हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी पहुंचे थे। करीब आधे घंटे तक परिवारों से मुलाकात करने के बाद जैसे ही वे बाहर निकले, अचानक से ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।
ग्रामीणों का आरोप – प्रशासन ने समय पर मदद नहीं दी
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समय पर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण हादसे में कई लोगों की जान गई। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया और फिर हमला कर दिया। मंत्री और विधायक को करीब 1 किलोमीटर तक दौड़कर अपनी जान बचानी पड़ी। हमले में कई सुरक्षाकर्मी और ग्रामीण घायल हुए।
नीतीश कुमार के गृह जिले में बढ़ा आक्रोश
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पांच दिनों तक कोई जनप्रतिनिधि या मंत्री हाल-चाल लेने नहीं आया। इस उपेक्षा से लोग नाराज़ थे और जैसे ही मंत्री व विधायक पहुंचे, उन्होंने अपना गुस्सा प्रकट किया।
गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
हमले की सूचना मिलते ही कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जांच जारी है।