back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Bihar Lok Sabha Election 🔴| 7th Final Phase🔴| आज थमेगा प्रचार, मगर…वोटिंग से पहले गोलियों की तड़तड़ाहट, अपराधियों का तांडव, पीठ में सटाकर तीन गोली धांय-धांय…हत्या के बाद

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

Bihar Lok Sabha Election 🔴| 7th Final Phase🔴| आज थमेगा प्रचार। मगर…वोटिंग से चंद घंटे पहले गोलियों की तड़तड़ाहट। अपराधियों का तांडव। पीठ में सटा कर तीन गोली धांय-धांय। हत्या के बाद…। जहां, बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनावी प्रचार का शोर आज शाम गुरुवार को थम जाएगा। आठ लोकसभा क्षेत्रों,नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में शनिवार को मतदान कराया (Elderly murdered amid election noise in Nalanda) जाएगा।

Bihar Lok Sabha Election 🔴| 7th Final Phase🔴| मगर, वोटिंग से ठीक पहले, नालंदा अपराधियों के तांडव से दहल उठा है। यहां

मगर, वोटिंग से ठीक पहले, नालंदा अपराधियों के तांडव से दहल उठा है। यहां  अपराधियों ने चुनावी शोर और गहमागहमी, सुरक्षात्मक चहल-कदमी के बीच बेखौफ तरीके से घर लौट रहे बुजुर्ग हुडारी गांव के छटू बिंद के 60 वर्षीय पुत्र रामजी बिंद को घेरकर गोलियों से छलनी करते मौत के घाट उतार दिया। वारदात, चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुडारी गांव का है। जहां, प्रशासनिक और पुलिसिया सारे इंतजाम को घता बताते अपराधी अपना काम कर लौट चुके हैं।

Bihar Lok Sabha Election 🔴| 7th Final Phase🔴| रामजी बिंद पक्के रास्ते से घर लौट रहे थे। बाइक से अपराधी उनका पीछा करते आ रहा था।

जानकारी के अनुसार, रामजी बिंद पक्के रास्ते से घर लौट रहे थे। बाइक से अपराधी उनका पीछा करते आ रहा था। जैसे ही बाइक सवार अपराधी बिंद के पास पहुंचा।अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इससे बिंद की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, चिकसौरा थाना अध्यक्ष बब्बन कुमार और करायपरसुराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह पहुंचे। तहकीकात धर-पकड़ तेज हुई। अपराधियों ने रामजी बिंद को पीठ में सटा कर तीन गोली धांय-धांय उतार दी। फिल्हाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Bihar Lok Sabha Election🔴| 7th Final Phase🔴| नालंदा में ही सबसे अधिक 29 प्रत्याशी

वहीं, सातवें और आखिर चरण के मुकाबले के लिए, प्रमुख उम्मीदवारों पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, आरा से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, काराकाट से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पाटलिपुत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और राजद की मीसा भारती की पिच तैयार है। इस चरण में 134 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें बारह महिलाएं भी हैं। नालंदा में ही सबसे अधिक 29 प्रत्याशी हैं। पाटलिपुत्र में 22, पटना साहिब में 17, जहानाबाद में 15, आरा में 14, बक्सर में 14, काराकाट में 13 और सासाराम में 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

जरूर पढ़ें

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें