back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 25, 2025

शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, रोड़ेबाजी, एसआई को लाठियों से पीटा, पढ़िए कल्याणपुर में अन्यायपूर्ण करतूत

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में शनिवार की देर शाम शराब चुलाई की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर शराब का धंधे में शामिल लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक शराब तस्करों ने थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बलों को एक कमरे में बंद कर दिया और उन पर लाठी से प्रहार भी किया। बेखौफ शराब माफिया ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के साथ दारोगा को लाठियों से पीटा। इससे कई जख्मी हो गए।

- Advertisement -

घटना की सूचना तत्काल थानाध्यक्ष शशिरंजन ने हिलसा डीएसपी को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के अलावा पांच थाने की पुलिस दल-बल के साथ कल्याणपुर गांव पहुंच कर शराब तस्कर के घर की घेराबंदी कर दी। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी व बलों को मुक्त करा कर गांव के ही छोटे सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि एसपी हरिप्रसाथ एस को सूचना मिली थी कि कल्याणपुर गांव में लल्लू प्रसाद के घर में शराब चुलाई का धंधा चल रहा है।

शराब की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के जवानों के साथ गांव में छापेमारी करने गई। वहां पहुंचते ही शराब तस्कर उसके सहयोगी सभी को बंधक बना लिया और पुलिस वालों के साथ मारपीट भी की। इसकी सूचना  मिलते ही डीएसपी व पांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और  छापेमारी शुरू कर दी।

पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो चुके थे। डीएसपी ने बताया कि छोटे सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस पर हमला किए जाने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के बाद पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

धंधेबाजों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। दारोगा को लाठियों से पीटा। रोड़ेबाजी में थाना प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। बाद में कई थानों की पुलिस ने मिलकर छापेमारी की। एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। शराब व कई उपकरण जब्त किये। पुलिस ने छह को नामजद तो 10 अज्ञात बदमाशों को आरोपित कर एफआईआर दर्ज की है। घर को भी सील कर दिया गया है।

पुलिस टीम लल्लू सिंह के घर छापेमारी करने गयी। पुलिस को देखकर घरवालों ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। थानाध्यक्ष ने समझाने का प्रयास किया पर असफल रहे। मौके की नजाकत को देखते हुए थानाध्यक्ष ने औंगारी, एकंगर सराय व पीरबिगहा ओपी की पुलिस को फोन कर सूचना दे दी।

इसी बीच कुछ लोग मकान से निकले और पुलिसवालों से उलझ गये। दर्जनभर से अधिक लोग पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगे। दारोगा हृदय प्रसाद पर लाठी लेकर टूट पड़े। मारपीट व रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष शशिरंजन, एसआई कामदेव प्रसाद, जमादार संजू कुमार समेत कई अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गये।

इसी दौरान, दूसरे थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मकान को घेर लिया। पुलिस ने एक आरोपित रामजन्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घर से छह लीटर चुलौआ शराब, छोवे का घोल व कई उपकरण जब्त किये। थानाध्यक्ष ने बताया कि रामजन्म के अलावा उसके तीन पुत्रों बिट्टू, विकास व पंकज, पत्नी मंजू देवी व भतीजा लल्लू सिंह को नामजद किया गया है। उनपर सरकारी काम में बाधा डालने, शराब चुलाने में सहयोग करने, पुलिस पर हमला करने व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

2026 से पहले फोन को दें क्लीन स्टार्ट: Digital Hygiene से बदलें अपनी आदतें

Digital Hygiene: नए साल 2026 की दस्तक से पहले अपने डिजिटल जीवन को व्यवस्थित...

OTT Release पर उपलब्ध: ये 5 फिल्में जिन्होंने 100 साल पहले ही बता दिया था भविष्य का हाल!

OTT Release News: सिनेमाई दुनिया हमेशा से ही दर्शकों को एक नए आयाम में...

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का तूफान, 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी में जड़ा धमाकेदार शतक!

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के रन मशीन विराट कोहली ने एक बार फिर अपने...

Saas Bahu Aur Saazish: टीवी जगत का सबसे बड़ा राज़दार, खोलता है हर दिन सितारों के किस्से!

Saas Bahu Aur Saazish News: टेलीविजन की दुनिया में मसाला, ड्रामा और परदे के...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें