2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर की पासिंग आउट परेड में भाग लेने नालंदा में राजगीर पुलिस अकादमी आए सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि 1586 प्रशिक्षु दरोगा में 619 महिलाओं को वर्दी में देखकर काफी खुशी हो रही है।
मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पूरे बिहार में जितनी संख्या महिलाएं पुलिस विभाग में हैं किसी अन्य राज्यों में नहीं हैं.अगर कहीं होतीं तो लोग बड़े-बड़े विज्ञापन छपवा देते, लेकिन हम विज्ञापनबाजी नहीं, काम करते हैं.उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह आपने कठिन प्रशिक्षण को पूरा किया है, वह काबिले तारीफ है।
नीतीश ने कहा कि 2013 में सरकार ने पूरे सरकारी विभाग में 33 प्रतिशत महिलाओं के आरक्षण की घोषणा की थी, जिसे 2015 में लागू किया गया। अब जब आपलोग आफिसर बनकर ड्यूटी पर जाएंगे तो एक ही बात का ख्याल रखना है कि बिहार में कानून का राज बना रहे।
सीएम ने कहा कि महिलाओं के ही कहने पर सरकार ने शराबबंदी लागू की थी.हम यह नहीं कह सकते कि पूरी तरह से अपराध रुक जाएगा.कुछ लोगों में गड़बड़ी करने की प्रवृत्ति होती है, उन्हें ठीक करना है.पहले थाने में एक ही पदाधिकारी के ऊपर विधि-व्यवस्था व जांच की जवाबदेही होती थी,अब ऐसा नहीं है.विधि-व्यवस्था के लिए अलग व जांच के लिए अलग पदाधिकारी है.


