नवादा जिला के बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थापित रजौली चेक पोस्ट पर रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने यात्री बस से जांच के दौरान एक बैग में रखा हुआ प्लास्टिक के उजले झोले में भारी संख्या में कारतूस बरामद किया है।
इसके साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चल सका है कि कारतूस पटना ले जाया जा रहा था।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
उनके पहुंचने के बाद ही गिरफ्तार तस्कर से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकेगी ।संभव है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य कारतूस ले जाया जा रहा था। विशेष जांच के बाद ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट दी जा सकती है।