नवादा से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां मंडल कारा नवादा के पास खेत में बीएमपी जवान संदीप तमग की लाश बुधवार को पाई गई। जवान संदीप तमग मंगलवार से गायब जवान का शव की बरामदगी हुई। झारखंड की राजधानी रांची के गोरखा कॉलोनी रोड नंबर 3 सी मोर शिव मंदिर, हटिया के निवासी बताए गए हैं। फिलहाल नवादा जेल में इनकी ड्यूटी थी। लाश देखने से स्पष्ट है कि हत्या की गई है।
सूत्र बताते हैं कि cctv फुटेज में पाया गया कि वे कल शाम को 5 बजे बाहर निकले थे। उसके बाद से गायब थे। साथी जवान रात से ही खोजबीन में जुटे थे। अतापता नहीं चल रहा था। आज जेल के सामने नवादा-गया पथ के किनारे बिजली आफिस के पास झाड़ी में शव पाया गया।
ऐसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो पाएगा। जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मेडिकल टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी है। सूचना के बाद एसपी डॉ. गौरव मंगला सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
बताया गया कि मृतक जवान मंगलवार से ही लापता थे। फिलहाल शव को बरामद कर पुलिस लाइन ले जाया गया है। मृतक जवान संदीप तमग मंडल कारा में ही पदस्थापित थे। जवान की स्वाभाविक मौत है या हत्या की गई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल अधिकारी कुछ बताने के पहले प्रारंभिक जांच पूरी कर लेना चाहते हैं। एसपी के साथ ही एसडीपीओ सदर उपेन्द्र प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
मृतक पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। फिलहाल, जवान के परिजनों और उनके बटालियन बीएमपी 3 गया के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। जवान की तैनाती मंडल कारा के बाह्य सुरक्षा में अन्य साथियों के साथ थी।