back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

किउल-गया के बीच युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका, रात को घर से निकला था सुबह मिली लाश, कोहराम

spot_img
spot_img
spot_img

किउल-गया रेलखंड के तिलैया जंक्शन से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां एक युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि जंक्शन से दो सौ मीटर पूरब दिशा में रेल ट्रैक पर मंगलवार को युवक नवादा जिले के हिसुआ थाना इलाके के ही ढेवरी गांव के बिंदेश्वरी राजवंशी के 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार का शव पाया गया।

मुन्ना के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम को वह घर से निकला था। रात को वापस घर नहीं लौटा था। मां-पिता का कहना था कि हत्या कर दुर्घटना का शक्ल देने के लिए शव का रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया। घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद हुआ है। जो मुन्ना का ही है।

फिलहाल, युवक की हत्या किसने, कहां और क्यों की यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन अनलॉक होने के बाद काफी कुछ बातें सामने आएगी।

बरामद मोबाइल के लॉक सक्रीन को खोलवाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर, युवक की मौत की सूचना के बाद से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने पुलिस से शीघ्र ही हत्यारों को खोज निकालने की मांग की। मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगालने की भी बात कही जा रही है।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार, मुन्ना के चेहरे पर जख्म के निशान थे। सूचना के बाद वहां दलबल के साथ पहुंचे एसआइ संजय सिंह ने घटनास्थल का मुआयाना किया। उसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।

बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही थी, तभी मोबाइल पर एक लड़की का कॉल आया। काॅल करने वाली खुद को युवक का बहन बताई। तब पुलिस ने परिजनों के साथ थाना आने को कहा। परिजन थाना पहुंचे तो शव की शिनाख्त हुई।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -