back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar News|Nawada News| बिहार-झारखंड का कुख्यात जरलहवा थाना से फरार

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News|Nawada News| बिहार-झारखंड का कुख्यात जरलहवा थाना से फरार| नवादा में अपराधियों के भागने का सिलसिला थम नहीं रहा। जहां, इससे पहले भी दस जून को ही नवादा के राजेंद्र नगर मोहल्ले में चोरी करते धराया चोर नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले के निवासी राजेश सिंह का 15 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार सुबह शौच जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर (Notorious Jaralhwa of Bihar-Jharkhand absconding from police station) फरार हो गया था। जहां, चोरी करते उसे घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ा था। पुलिस के हवाले किया था, लेकिन वह चकमा देकर थाने से फरार हो गया।

Bihar News|Nawada News| कुख्यात संतोष उर्फ जरलहबा यादव थाने से फरार

अब ताजा मामला एक कुख्यात के फरार होने का है। जहां, जिले के वारिसलीगंज थाने में बंद कुख्यात अपराधी संतोष यादव उर्फ जरलहवा यादव वारिसलीगंज थाने से पुलिस को चकमा देकर बुधवार को फरार हो गया, जिसकी पुनः गिरफ्तारी के लिए पुलिस अन्यत्र स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

Bihar News|Nawada News| रजौली, कौवाकोल व पकरीवरावां थाने के अलावा झारखंड

संतोष उर्फ जरलहबा यादव वारसलीगंज के अलावा जिले के रजौली, कौवाकोल व पकरीवरावां थाने के अलावा झारखंड राज्य के कोडरमा थाने में भी अपराधिक घटना कर जेल जा चुका है।

Bihar News|Nawada News| पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार जैसे ही उसको लेकर थाना पर गए

जानकारी के अनुसार, संतोष को स्थानीय एक बस वाहन के कर्मी से मारपीट और रंगदारी मांगने और नशे में धूत होकर बस वाहन के मालिक विनय कुमार की दुकान पर हंगमा करने पर स्थानीय लोगों की मदद से बस मालिक ने ही दबोच कर पुलिस के हवाले किया था। लेकिन पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार जैसे ही उसको लेकर थाना पर गए वह थाने से फरार हो गया। अब पुलिस हाथ-पैर मार रही है।

Bihar News|Nawada News| लेकिन, इसबार वह पुलिस की सुस्ती के बीच मौके का फायदा

जानकारी के अनुसार, संतोष पहले भी सड़क लूट, छिनतई, रंगदारी समेत अन्य मामलों में मामलों में कई बार जेल जा चुका है। लेकिन, इसबार वह पुलिस की सुस्ती के बीच मौके का फायदा उठाकर थाने से फरार हो गया। पुलिस अंचल निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -