नवादा से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां,नवादा में तैनात दरोगा के घर ही पुलिस ने कुर्की जब्ती की है। बताया जा रहा है कि वह रंगदारी मामले में फरार चल रहे थे। पढ़िए पूरी खबर
अबतक आपने दुर्दांत अपराधियों के घर की कुर्की जब्ती की खबरें सुनी होगी लेकिन इस बार पुलिस ने एक दारोगा के घर की कुर्की जब्ती की है। रंगदारी के एक मामले में फरार चल रहे दारोगा के खिलाफ पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
भोजपुर के कोइलवर थाना क्षेत्र धनडीहा गांव निवासी दारोगा मदन सिंह नवादा जिले के नारदीगंज थाने में पदस्थापित थे। साल 2020 में दारोगा के खिलाफ नारदीगंज थाना में रंगदारी का मामला दर्ज हुआ था। बाद में यह मामला जांच के लिए अपराध अनुसंधान विभाग में चला गया था। आरोप तय होने के बावजूद सरेंडर नहीं करने पर कोर्ट ने दारोगा के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश दिया था।
कोर्ट के आदेश पर अपराध अनुसंधान विभाग की टीम दारोगा के गांव पहुंच गई और उसके घर की कुर्की जब्ती की। नवादा के एसपी ने धाराओं का घर कुर्की के मामले की पुष्टि की है।