इस वक्त की सबसे बड़ी खबर नवादा से आ रही है। यहां अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचगामा गांव में सोमवार को एक विवाहिता मुरारी रावत की पुत्री गुड़िया देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया।
अकबरपुर थाना की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पति की गिरफ्तारी के लिए नवादा के रेलवे स्टेशन पर छापामारी की। दिल्ली भाग रहे रंजीत मंडल को ट्रेन आने से पहले पुलिस ने धर दबोच लिया। अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि रंजीत मंडल को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अवैध संबंध के शक के आधार पर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को भी पति पत्नी के बीच बंद कमरे में विवाद हो गया। आरोप है कि उसी क्रम में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद रंजीत चुपचाप घर से फरार हो गया। थोड़ी देर बाद घर वालों को भनक लगी कि इतनी देर बाद भी गुड़िया रूम से क्यों नहीं निकली. जब घरवाले दरवाजा खोला तो गुड़िया की मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गई।
अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचगामा गांव के रहने वाले मुरारी रावत की पुत्री गुड़िया देवी की शादी 2014 में लखीसराय जिला के शंकर मोहल्ला के रहने वाले प्रभास मंडल के पुत्र रंजीत मंडल के साथ हुई थी। आठ साल पहले धूमधाम से हुए विवाह के बाद दंपत्ति को तीन लड़का भी हैं लेकिन रंजीत अपनी पत्नी पर लगातार शक करता था कि उसका किसी से अवैध संबंध है। इसी को लेकर घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहता था।