back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

Neha Singh Rathore का नया धमाका… ‘चाचा-भतीजा के जांता में पीस रहल बिहार बा…’, बिहार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

रामनवमी हिंसा के बाद जहां बिहार का (Bihar Me Ka Ba Neha Singh Rathore)’ सियासी पारा हाई है। पक्ष-विपक्ष में रार चल रहा है वहीं का बा फेम नेहा सिंह ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सीधा अपने लोकगीतों से अटैक किया है।

‘बिहार में का बा (Bihar Me Ka Ba Neha Singh Rathore)’ और ‘यूपी में का बा (UP Me Ka Ba)’ से अपनी पहचान बनाने वाली भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Bihar Violence Neha Singh Rathore New Song) ने नया गाना रिलीज किया है।

बीते कुछ दिनों में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा देखने को मिली। हिंसा की आग में बिहार का कई हिस्सा कई दिनों तक सुलगता रहा। नेहा अपनी भोजपुरिया अंदाज में देश की राजनीति को लेकर अपना पक्ष रखती है। नेहा ने इस गाने की आड़ में एक बार फिर से नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को कटघरे में खड़ा किया है।इसी कड़ी में नेहा सिंह राठौड़ ने ‘बिहार में का बा…! पार्ट 2’ रिलीज किया है।

तंज कसती नेहा ने पूछ ही लिया बिहार में का बा…चाचा भतीजा के जांता में पीस रहल बिहार बा…मगर सवाल यही है यूपी में का बा पर यूपी पुलिस ने नेहा को नोटिस भेजा अब बिहार सरकार का रुख क्या होगा, क्या इस गीत के बाद उनपर कोई एक्शन भी होगा यह देखना फिलहाल दिलचस्प है, तब तक पढ़िए पूरी खबर…का बा

नेहा ने रामनवमी पर सासाराम और नालंदा में हिंसा को लेकर सरकार को घेरने की भी कोशिश की है। उन्होंने अपने गाने में एक बार फिर से जंगल राज की आहट की आशंका जताई है। बिहार में का बा सीजन दो से पहले नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा सीजन दो रिलीज किया था। इस गाने में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर खिंचाई की थी।

‘का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर का यूपी में का बा सीजन दो के बाद अब बिहार में का बा सीजन दो सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा है। नेहा सिंह राठौर ने यह गाना बुधवार की रात करीब नौ बजे अपने ट्वीटर हैंडल से सोशल मीडिया पर अपलोड कर किया था, लेकिन रात रात भर में ही इस गाने पर 155 हजार से अधिक व्यूज मिल गए हैं. वहीं 1311 रीट्वीट और 121 कोट रीट्वीट मिले हैं।

इसी प्रकार इस गाने को सात हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इस गाने में नेहा सिंह राठौर ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर बड़ा हमला किया है। अपने गाने में नेहा सिंह राठौर ने तेजस्वी यादव को 10 लाख नौकरी का वायदा याद दिलाया. कहा कि अब तक एक भी बहाली नहीं हुई।

इसी के साथ रामनवमी पर सासाराम और नालंदा में हिंसा को लेकर घेरने की भी कोशिश की है। इसी के साथ उन्होंने अपने गाने में एक बार फिर से जंगल राज की आहट की आशंका जताई है। बता दें कि बिहार में का बा सीजन दो से पहले नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा सीजन दो रिलीज किया था। इस गाने में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर खिंचाई की थी।

इसके बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था। इसी घटना के वक्त उनके पति को नौकरी से निकाल भी दिया गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि उत्तर प्रदेश सरकार के दबाव में आकर ही कोचिंग संस्थान के निदेशक विकास दिव्यकीर्ति ने उन्हें नौकरी से हटा दिया।

हालांकि इस तरह का संदेश वायरल होने के बाद खुद विकास दिव्यकीर्ति ने फ्रंट पर आकर सफाई दी। उन्होंने साफ किया कि अब तक सरकार या किसी एजेंसी की तरफ से उनके ऊपर दबाव नहीं बनाया गया। बल्कि यह फैसला कंपनी के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से लिया था।

जरूर पढ़ें

बिहार में मंत्री के बेटे से मांगी 10 लाख रंगदारी, फोन पर बोला अपराधी – “क्रिमिनल हूं, 10 लाख चाहिए

बिहार में मंत्री के बेटे से 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर मौत...

बालू ठेकेदार बना अपराधी, हावड़ा में गोलीकांड में खत्म हुआ खेल, बिहार के मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी की हावड़ा में हत्या

बिहार का कुख्यात अपराधी सुरेश यादव हावड़ा में गोली से ढेर, दुर्गा पूजा पर...

Bihar Election में बैलेट से डालेंगे वोट…कौन?

बिहार चुनाव 2025: 85+ उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे वोटिंग सुविधा! Election...

आज 1 अक्टूबर से बदल गए 8 बड़े नियम –LPG सिलेंडर महंगे, रेलवे टिकट से लेकर UPI तक, अब लागू हुए नए नियम –...

1 अक्टूबर से बदल गए 8 बड़े नियम – जानिए आपके जेब और लाइफ...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें