नेपाल ने बिहार को चेताया,10 से 15 जुलाई के बीच आ सकती है बाढ़, पत्र से सरकार अलर्ट मोड पर
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
पटना, देशज न्यूज। कहते हैं आफत आती है तो चारों तरफ से आती है। बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, वहीं वज्रपात से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और अब नेपाल सरकार (Nepal warns of Bihar, floods may come between 10 and 15 July) के गृह मंत्रालय ने बिहार को बाढ़ को लेकर एक पत्र लिखकर आगाह कर दिया है।
इस पत्र में बिहारवासियों को आगाह करते हुए कहा गय़ा है कि मौसम विभाग (Nepal warns of Bihar, floods may come between 10 and 15 July) के सूचना के अनुसार नेपाल में मॉनसून सक्रिय है। लगातार भारी बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होती जा रही है। ऐसे में, दसजुलाई से 15 जुलाई तक (Nepal warns of Bihar, floods may come between 10 and 15 July) बाढ़ आने की संभावना है, जिससे बिहार के समीपवर्ती जिले प्रभावति हो सकता है। इस सूचना के बाद बिहार में प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है।