back to top
29 जुलाई, 2024
spot_img

बिहार में शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, आ रही खुशखबरी, तय हुआ नया वेतनमान

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार सरकार ने शिक्षकों की बहाली से लेकर उनकी सैलरी को लेकर हर दिन चिंतन कर रही है। ऐसे में शिक्षकों का दायित्त्व भी अब बढ़ने वाला है। हाल ही में सरकार ने नई शिक्षक नियमावली कैबिनेट से पास कराया।

अब शिक्षक बहाली के लिए विज्ञापन लाने की तैयारी हो रही है। टीईटी-एसटीईटी पास वाले और नियोजित शिक्षक की नौकरी कर रहे लोगों को इसका इंतजार है कि सरकार कब वैकेंसी लाती है।

इसकी चर्चा खूब है कि सरकार वैकेंसी लाने के लिए बहुत जल्दबाजी कर रही है। इधर, शुक्रवार को एक और खुशखबरी आ गई। इसके तहत शिक्षकों की सैलरी का स्लैब तय किया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग वर्गों के लिए अगल सैलरी तय की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में नए नियम के तहत शिक्षक बनने वालों को अलग-अलग स्लैब में वेतन निर्धारण पर शिक्षा विभाग ने मुहर लगा दी है। इसके तहत शिक्षकों की सैलरी का स्लैब तय किया है। इस चार श्रेणी में बांटकर निर्धारित किया गया है। इसमें सबसे कम वेतन 25 हजार रुपए है। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, सरकार 2 लाख 257 पदों पर वैकेंसी आने वाली है। इसमें 80 हजार 257 प्राथमिक शिक्षक और एक लाख 20 हजार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के पद रिक्त बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी ये आंकड़े सामने आए थे।

अब शिक्षा विभाग में 10 अप्रैल तक जितनी वैध वैकेंसी है। वह विभाग की ओर से मंगवायी गई है। 10 अप्रैल को ही दिन में बिहार कैबिनेट ने नई शिक्षक नियमावली को स्वीकृत किया था। जानकारी है कि रिक्तियों को मंगाने का काम लगभग पूरा हो गया है। अब आगे की कार्यवाही चल रही है। इसके तहत आज शिक्षकों की सैलरी का स्लैब तय किया गया है।

यह भी पढ़ें:  विधायक Vs सचिव – किसकी भाषा ज़्यादा ‘टेढ़ी’? "जूता से मारेंगे", "कोई डरने वाला नहीं"– ऑडियो वायरल

सरकार ने शिक्षकों के भारी विरोध के बीच अब नए तरीके से उनकी सैलरी निर्धारित करने की तैयारी में है। इसके तहत राज्य सरकार ने नए बहाल शिक्षकों का वेतन तय कर दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से सरकार को इसकी अनुशंसा भेज दी गई है, कैबिनेट से मुहर लगने के बाद बिहार में नए बहाल शिक्षकों को सरकार प्रतिमाह वेतन देगी।

यह भी पढ़ें:  अब कार्रवाई होगी-भवन निर्माण में देरी या घोटाला? सभी पंचायत भवन अब निगरानी के रडार पर, 4 उड़न दस्ते-बिजली मॉनिटरिंग टीम एक्टिव

नए नियुक्त होने शिक्षकों में कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 25 हजार रुपए वेतन के तौर मिलेंगे। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 28 हजार रुपए, 9वीं से 10वीं तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 31 हजार और 11वीं से 12वीं तक के शिक्षकों को हर महीने वेतन के तौर पर 32 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं इसके अलावा नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों को वेतन के अतिरिक्त भत्ते का लाभ भी मिलेगा।

हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से तैयार इस प्रस्ताव पर बिहार कबिनेट की मुहर लगनी है। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके बाद यह आधिकारिक होगा। राज्य में जल्द ही अलग अलग कक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

यह भी पढ़ें:  भरी बरसात Samrat Hotel में लगी भीषण आग, दहशत में खिड़की से कूदे लोग, 15 का रेस्क्यू

शिक्षा विभाग की तरफ से तय शिक्षकों के मूल वेतन के अलावे सरकार की तरफ से अन्य वेतन भत्ते का लाभ भी नए शिक्षकों को मिलेगा। शिक्षा विभाग की तरफ से इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, कैबिनेट से इसकी स्वीकृति मिलनी अभी बाकी है। शिक्षा विभाग प्रशासी पदवर्ग समिति ने नए शिक्षक नियमावली के तहत बहाल होने वाले शिक्षकों के वेतन का निर्धारण किया है।

ऐसे में,नए बहाल शिक्षकों को जो वेतन तय किया गया है, उसके मुताबिक सरकार कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 25 हजरा रुपए वेतन के तौर पर देगी।

कक्ष 6 से 8 तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 28 हजार रुपए, 9वीं से 10वीं तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 31 हजार और 11वीं से 12वीं तक के शिक्षकों को सरकार हर महीने वेतन के तौर पर 32 हजार रुपए देगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में बनेगा अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान! Swimming Pool से Football Field तक –Darbhanga बनेगा Bihar का Sports Hub!

दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान के लिए केंद्र सरकार से विशेष पहल करने की...

विधायक Vs सचिव – किसकी भाषा ज़्यादा ‘टेढ़ी’? “जूता से मारेंगे”, “कोई डरने वाला नहीं”– ऑडियो वायरल

"जूता से मारेंगे!" भाई वीरेन्द्र की धमकी वायरल, पंचायत सचिव ने भी दिया करारा...

अब कार्रवाई होगी-भवन निर्माण में देरी या घोटाला? सभी पंचायत भवन अब निगरानी के रडार पर, 4 उड़न दस्ते-बिजली मॉनिटरिंग टीम एक्टिव

अब कार्रवाई होगी-भवन निर्माण में देरी या घोटाला? सभी पंचायत भवन अब निगरानी के...

Darbhanga में – एक भी घर प्यासा नहीं रहेगा…जलसंकट पर युद्धस्तर से वार, गांव-गांव में फील्ड टीमें@109 टैंकर से Drinking Water Supply

दरभंगा, देशज टाइम्स – जिले में गहराते जलसंकट (Water Crisis in Darbhanga) के बीच प्रशासन...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें