Bihar Corona की खबर हमें अलर्ट करती हैं। कारण यह है कि बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट (corona new variant) JN-1 की तेजी से दस्तक दे रहा है। इससे अब लोग खुद सचेत हैं और मास्क लगाकर निकलने लगे हैं। हालांकि, अलर्ट मोड पर आया हेल्थ डिपार्टमेंट लगातार लोगों को सतर्क रहने की (New variant of Corona JN-1 rapidly knocking in Bihar) सलाह दे रहा है।
कोरोना के नए सब वैरिएंट (corona new variant) जेएन.1 से संक्रमित कई नए मरीज सामने आ चुके हैं। देशभर में एक दिन के अंदर 656 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के मामले 4.5 करोड़ से अधिक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोविड से संक्रमित एक युवक की जान बीते 24 घंटे के अंदर जा चुकी है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, बिहार में भी कोरोना की दस्तक हो गई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
बिहार में कोरोना का मामला बढ़ रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज मिला है। गोपालगंज की महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी। केरल में कोरोना का कहर अधिक देखने को मिल रहा है जहां पिछले 24 घंटे के अंदर 125 से अधिक मामले सामने आए हैं।
वहीं बिहार में भी लंबे समय के बाद कोरोना ने दस्तक दी है। दो दिन पूर्व में पटना में अलग-अलग जिले के दो कोरोना मरीज पाए गए तो विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी। वहीं अब एक और कोरोना मरीज बिहार में मिलने से चिंता बढ़ी है. गोपालगंज की एक महिला कोरोना संक्रमित पायी।
इसके साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन, आइसीयू, डॉक्टर समेत दवा, बेड और अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सभी अस्पतालों में मास्क का इस्तेमाल और सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। वहीं LLI-SARI के मामलों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है।
जानकारी के अनुसार, पटना में दो और गोपालगंज में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट जेएन-1 के एक संक्रमित मरीज मिला है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गई है और निजी अस्पतालों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।