मुख्य बातें: सड़क निर्माण में धांधली से ग्रामीणों में आक्रोश, लूटखसोट का आरोप, कहा- कोई पदाधिकारी समस्या सुनने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ग्रामीणों की भी फोन रिसीव नहीं करते हैं…
मधुबनी, देशज टाइम्स संवाददाता। कलुआही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलाही ग्राम में ग्रामीण विकास कार्य प्रमंडल विभाग मधुबनी से नवनिर्मित पीसीसी सड़क बीचों बीच टूट जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इतना ही नहीं उक्त पीसीसी ढलाई में बिन मौसम बरसात वाली कहानी हो गई है, कच्ची सड़क की तरह लोगों के चलने से (Newly constructed PCC road cracked in the middle of Kaluahi) नवनिर्मित सड़क से मिट्टी की तरह सीमेंट उड़ रहा है।
निर्माण कार्य स्थल पर यह दर्शाता है कि घटिया सीमेंट लगने के कारण ये सभी खामियां चीख चीख कर बता रही हैं कि जो कि विगत दस दिन पूर्व कार्य किया गया था। आखिर इस तरह की शिकायत क्यों।
व्हाट्सऐप पर इस सम्बंध में कनीय अभियंता को सूचना देने पर उनके माध्यम से व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों को दोषी मानते हुए, नजदीकी गृहस्वामी को पानी नहीं देने के कारण बताया।बता दें कि कार्य शुरूआत के दौरान में ही गुणवत्ता को लेकर विरोध चल रहा है इस से पूर्व भी बालू के जगह पर मिट्टी का उपयोग एवं पत्थर की मात्रा को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया था।
ग्रामीणों की माने तो कनीय अभियंता को दूरभाष से शिकायत को लेकर संपर्क किया गया था,जो कि फोन नहीं रिसीव किए जाने के कारण व्हाट्सऐप के माध्यम से सूचना दी गईं थी किंतु कनीय अभियंता ने कोई जवाबदेही नहीं ली थी।
ढलाई की मोटाई 2 इंच व 3 इंच की गयी है, जैसे की पूर्व से जर्जर सड़क की मरम्मती किया गया हो। न ही निर्माण कार्य स्थल पर कार्य के समय विभाग के कोई पदाधिकारी उपलब्ध होते हैं ना ही ग्रामीणों की ओर से शिकायत करने पर फोन ही रिसीव करते हैं।