Madhubani News। बजा Madhubani का Matric Exam में डंका जहां खुटौना के Nitish ने शानदार सफलता की बाजी मारी है। नीतीश 10th Board में Bihar का 10th Topper बनकर अपने प्रखंड और जिले का मान आज शान से लहरा रहा है। हर किसी को नाज है आज नीतीश पर जहां…नीतीश जैसा कोई नहीं है…
Madhubani News। खुटौना से बड़ी खुशखबरी है जहां…नीतीश कुमार ही है
खुटौना से बड़ी खुशखबरी है जहां, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने दसवीं के वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया। जिसमें खुटौना प्रखंड अंतर्गत सिकटीयाही गांव के वार्ड 4 निवासी दिनेश साह के पुत्र नीतीश कुमार ने पूरे प्रदेश में 10 वां स्थान प्राप्त कर प्रखंड और जिले का मान बढ़ाया है। नीतीश के पिता गांव में ही दाल, चावल और फूटकर सामानों की दुकान चलाते हैं तो मां शोभा देवी गृहिणी हैं।
Madhubani News। लगन और मेहनत का परिणाम 95.4%
तीन भाई-बहनों में मंझले भाई नीतीश ने लगन और मेहनत से इस परीक्षा में 479 (95.4%) अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि अगर इरादे बुलंद हों तो मंजिल खुद-ब-खुद चल कर आती है। नीतीश ने सिकटीयाही जैसे सुदूर गांव में रहते हुए पढ़ाई कर यह साबित कर दिया कि किसी भी परीक्षा में उम्दा रिजल्ट सुख- सुविधाओं का मोहताज नहीं होता।
Madhubani News। नीतीश की इस कामयाबी पर पूरा गांव गदगद
खुटौना +2 उच्च विद्यालय का नियमित छात्र था। नीतीश ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और खुटौना के शिक्षकों को भी दी। वहीं अपने पुत्र की कामयाबी पाकर माता-पिता फुले नहीं समा रहे। बातों ही बातों में उसने बताया कि उसकी इच्छा बारहवीं के बाद आईआईटी में दाखिला लेकर पढ़ाई करने की है। वहीं नीतीश की इस कामयाबी पर पूरा गांव गदगद हैं।