आज से बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। लेकिन इस सत्र से पहले ही BJP राज्य सरकार के विरोध में उतर आई है। दरअसल विपक्ष का यह विरोध रोजगार को लेकर है। जिसके लिए BJP नीतीश की साकार के विरूद्ध नारेबाजी कर रही है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार,बिहार में बढ़ते अपराधिक मामले,शराबबंदी से बढ़ते अपराध, रोजगार के मुद्दे पर चर्चा, बिहार में सुस्त विकास और बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी मुखर हो गई है।
बीजेपी ने यह आरोप लगाया है कि नौकरी के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। साथ ही साथ सदन के बाहर BJP जय श्री राम के नारे लगा रहे है।
साथ ही साथ BJP ने कहा कि पिछले दिनों ही नियुक्ति हो चुके विभिन्न विभागों के कर्मियों के बीच राज्य सरकार ने दोबोरा नियुक्ति पत्र बांटा। इसको लेकर बीजेपी ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। शीतकालीन सत्र के पहले ही यह आंदोलन देखे को मिल रहा है। चूंकि नई महागठबंधन की सरकार का यह पहला विधानसभा सत्र है।