बेगूसराय, देशज न्यूज। कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बेगूसराय में एक मार्मिक घटना सामने आई है। यहां एक युवक की मौत के बाद दिल्ली में रहने के कारण उसके पिता और दोनों भाई ना तो अंतिम दर्शन कर सके और ना ही अंतिम संस्कार में शामिल हो सके। मामला बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा गांव का है।
यहां 24 मार्च की देर शाम प्रेम प्रसंग के आरोपी युवक पर्रा निवासी दुखो पोद्दार के पुत्र विक्रम कुमार की फंदे से लटकी लाश थाना के एक कमरे से बरामद हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवकाश कुमार ने वीरपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया। इसके साथ 25 मार्च को पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम भी करवा दिया।
विक्रम कुमार की मां का निधन तीन साल पहलेे ही हो चुका है और उसके दोनों भाई पिता के साथ ही दिल्ली में रहते हैं। पिता एवं भाई को मौत की जानकारी मिली लेकिन दिल्ली से आने की कोई व्यवस्था नहीं रहने के लिए वह लोग सदर अस्पताल में लाश रिसीव करनेे नहीं आ सके। 72 घंटे बीत जाने के बाद शुक्रवार को जब लाश के अंतिम संस्कार की सरकारी प्रक्रिया शुरू होती, इससे पहले वैश्य पोद्दार महासभा के महासचिव विश्वनाथ पोद्दार समेत अन्य लोगों नेे विचार-विमर्श किया तथा परिजनों से बात करने के बाद लाश सदर अस्पताल से लेेकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
--Advertisement--