back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 25, 2025

Bihar News| Bhagalpur News| कुख्यात Niranjan Yadav की गोली मारकर हत्या, फोन किया, बुलाया…20 मिनट बाद मिली लाश

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Bihar News| Bhagalpur News| कुख्यात Niranjan Yadav की गोली मारकर हत्या, फोन किया, बुलाया…धांय-धांय मारी गोली जहां,भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला में चौकी नियामतपुर निवासी हत्या, लूट और अपहरण का वांछित पैंतीस साल के निरंजन यादव को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया।

- Advertisement -

Bihar News| Bhagalpur News | हत्या, रंगदारी, गोलीबारी का कुख्यात एक फांस वाले फोन में फंस गया

अपराधियों ने पहले उसे फोन करके बुलाया और फिर बीस मिनट के बाद उसकी लाश मिली जहां निरंजन पर हत्या, रंगदारी, गोलीबारी करने समेत लगभग आधा दर्जन मामले नाथनगर थाना में दर्ज हैं। वारदात बीती देर रात की है, जहां निरंजन को अपराधियों ने पेट में गोली मार दी।

- Advertisement -

Bihar News| Bhagalpur News | निरंजन का आपराधिक इतिहास बहुत पुराना

निरंजन का आपराधिक इतिहास बहुत पुराना है जहां,लगभग दस साल पहले निरंजन यादव ने सीटीएस रोड में अनिल साह नाम के डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस कांड में लगभग सात साल तक जेल में रहा था। तीन साल पहले यह जेल से बाहर आया था। निरंजन यादव अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति था। जनवरी 2016 में नाथनगर थाना क्षेत्र के बैरिया के राशन डीलर अनिल साह की हत्या निरंजन ने सुपारी लेकर की थी।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Bhagalpur News: अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी से बच्चों के भविष्य को नई उड़ान, जानें क्या हुए बड़े फैसले

Bihar News| Bhagalpur News | अपहरण, हत्या का गुनहगार, फिलहाल बना आपसी विवाद का खूनी शिकार

इस मामले में जेल में भी रहा था। अनिल साह के पड़ोसी डीलर रामदुलारी देवी ने सुपारी दी थी। 7 अगस्त 2022 को नाथनगर के ही लालूचक में दबंगई दिखाते हुए गोली चला दी थी। इसमें एक बच्चा बाल-बाल बच गया था। निरंजन ने 2017 में मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नुरपुर के किराना दुकानदार अजय कुमार का अपहरण कर लिया था। अजय को बैगन खेत में छिपाकर डेढ़ लाख रुपए फिरौती मांगी थी। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से अजय को मुक्त कराया था। फिलहाल, हत्या की वजह आपसी विवाद माना जा रहा है।

Bihar News| Bhagalpur News | पहले फोन आया। फिर वह बाइक से निकला, फिर पीछे से मारी गईं गोली

जहां, जानकारी के अनुसार, ठेकेदारी और जमीन कारोबार से जुड़े महाशय ड्योढ़ी निवासी निरंजन को रात करीब नौ बजे पहले फोन आया। फिर वह बाइक से एक व्यक्ति को पीछे बिठाकर कहीं निकला था, लेकिन इस दौरान उसे पीछे से गोली मारी गई। वारदात के बाद मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Bihar News| Bhagalpur News | मौके पर पुलिस, तहकीकात, बाइक पर पीछे बैठे संदिग्ध से पूछताछ

घटना की सूचना पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह और ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल निरंजन को पुलिस अभिरक्षा में जेएलएनएमसीएच भेजा लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। निरंजन के परिजन ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था। इसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकला था। लगभग 20 मिनट बाद उसे गोली मारे जाने की सूचना मिली। हत्या की सूचना पर सिटी एसपी मिस्टर राज, डीएसपी टू राकेश कुमार नाथनगर पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को घटना को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए। सीसीटीवी में निरंजन के साथ बाइक पर पीछे बैठे संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Bihar News| Bhagalpur News | सीसीटीवी फुटेज…लड्डू

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया था। घटनास्थल के कुछ दूरी पर एक शांति समिति के सदस्य के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में निरंजन के साथ एक व्यक्ति पीछे बैठा दिखा। पुलिस ने रात में ही उस व्यक्ति को उसके घर से दबोच लिया। सिटी एसपी और डीएसपी थाने में सघन पूछताछ कर रहे हैं। उक्त व्यक्ति का नाम लड्डू बताया जाता है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

बिहार वेजिटेबल एक्सपोर्ट: बिहार की सब्जियों का दुनिया में डंका, खेत से थाली तक का मास्टर प्लान तैयार

Bihar Vegetable Export: धरती के गर्भ से निकली हरियाली जब सात समंदर पार का...

Pisces Yearly Horoscope 2026: मीन राशि के लिए ग्रहों का विशेष मार्गदर्शन

Pisces Yearly Horoscope 2026: ज्योतिषीय गणनाओं के गहन सागर में गोता लगाकर, हम आपके...

सोने की कीमत: जानिए क्यों आसमान छू रहे हैं गोल्ड के दाम और आगे क्या?

Gold Price: क्रिसमस के पावन अवसर पर भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें