KK Pathak News | Nitish’s NDA Attacked KK Pathak | अब विपक्ष के बाद Nitish के नेताओं ने खोला KK के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वह भी तल्ख अंदाज में सीधा सीएम पर अटैक करते हुए कहा है कि KK Pathak सनकी है। पूछे सवाल, आखिर CM कैसे कर रहे उन्हें बर्दाश्त…।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
KK Pathak News | केके खिलाफ गोल दागने की परंपरा नई नहीं है, महागठबंधन के समय के शिक्षा मंत्री से लेकर आज एनडीए नेताओं तक सब हैं…हमलावर
वैसे, केके खिलाफ महागठबंधन के तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शुरूआती गोल दागा था। इसके बाद विरोध भी हुए। फिर सरकार भी महागठबंधन की गिरी। एनडीए के आने के बाद फिर विपक्ष हमलावर रहा। मगर, अब…तो…खुद एनडीए के नेता उतर आए हैं…।
KK Pathak News | स्कूल की टाइमिंग के फेर में वर्तमान एनडीए की सरकार पूरी तरह फंस चुकी है
दरअसल, स्कूल की टाइमिंग के फेर में वर्तमान एनडीए की सरकार पूरी तरह फंस चुकी है। केके पाठक को लेकर पहले विपक्ष हमलावर हुआ। सदन में हंगामा हुआ। सीएम नीतीश को आगे आकर उन्हें ईमानदार बताते हुए उनका बचाव करना पड़ा। मगर, लगातार विपक्ष का हमला जारी रहा। मगर, अब इसी एनडीए के घटक दलों ने ही केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोलकर सरकार के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है।
KK Pathak News | विधानसभा में हंगामे के बाद विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने कहा
अब मामला मुद्दा बनकर गर्मा गया है। विधानसभा में स्कूल के टाइमिंग में बदलाव को लेकर विधानसभा में हंगामे के बाद विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि सीएम नीतीश की बात भी केके पाठक नहीं मानते हैं। नीतीश कुमार ने स्कूल के टाइम में बदलाव की बात कहीं, इसके बाद भी स्कूल टाइम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
KK Pathak News | अब उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने जोरदार हमला बोल दिया
इसके बाद लगातार केके पाठक को लेकर नेताओं के बयान सामने आ रहे है। अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने जोरदार हमला बोल दिया। कुशवाहा ने जहां केके पाठक को सनकी करार दिया है।
KK Pathak News | यह कहीं से भी उचित एवं सही नहीं है।
वहीं, बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने कहा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है। यह कहीं से भी उचित एवं सही नहीं है।
KK Pathak News | विद्यालय के शिक्षक किसी सामान्य दफ़्तर के कर्मचारी नहीं हैं।
बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने इसे सीधे तौर पर मुख्यमंत्री के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन बता दिया। कहा कि विद्यालय के शिक्षक किसी सामान्य दफ़्तर के कर्मचारी नहीं हैं। उनका दायित्व विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जन कराना है। शिक्षक ज्ञानदाता हैं। उनका मनोबल हरेक प्रकार से बढ़ाने की आवयकता है जिससे कि वो पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। इस बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा का भी बयान सामने आ गया।
KK Pathak News | केके पाठक एक सनकी पदाधिकारी हैं, जो शिक्षकों को गाली देता है…
उपेंद्र कुशवाहा ने एक सम्मेलन को संबोधित करने जहानाबाद में केके पाठक पर हमला बोला। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केके पाठक एक सनकी पदाधिकारी हैं, जो शिक्षकों को गाली देता है। ऐसे पदाधिकारी को मुख्यमंत्री क्यों सह रहे हैं यह पता नहीं हैं।
KK Pathak News | नियोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं कर सकें उनकी नौकरी भी नहीं जानी चाहिए…
वहीं नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा को लेकर कुशवाहा ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि शिक्षकों की दक्षता परीक्षा ले लें। देर से ही सही शिक्षकों की दक्षता परीक्षा को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किया है लेकिन जो नियोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं कर सकें उनकी नौकरी भी नहीं जानी चाहिए। ऐसे शिक्षकों को शिक्षा देने के अलावा दूसरे कार्यों में लगाना जाना चाहिए।