Bihar Education Department News | अब सरकारी स्कूलों में होली के दिन नहीं होगा ये काम….खेलेंगे स्कूली बच्चे भी होली…नहीं होगा एग्जाम। बड़ा फैसला आ गया है जहां बिहार में 25 मार्च को होली के दिन अब बच्चों की परीक्षा नहीं होगी। मगर, शिक्षकों का आना जारी रहेगा। यह मामला फंसा है। शिक्षक अपनी बात रख रहे, लेकिन उन्हें इस दिन आना होगा स्कूल…जहां
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar Education Department News | वर्ग 1 से 4 एवं 6-7 का वार्षिक परीक्षा का आयोजन करने का फैसला किया था
इससे पहले बिहार शिक्षा विभाग ने पचीस मार्च यानि होली के दिन ही राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में वर्ग 1 से 4 एवं 6-7 का वार्षिक परीक्षा का आयोजन करने का फैसला किया था। इसका चहुंओर विरोध हुआ। शिक्षक संघ की ओर से इस पर विरोध जताया गया।
होली के कारण 25 मार्च की परीक्षाएं स्थगित कर 30 मार्च को कर दी गई है.. लेकिन विद्यालय बंद करने के विषय में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए हैं। विभाग ने स्वयं की गलती को अपरिहार्य कारण से अच्छा कभर किया है.. 🤦 pic.twitter.com/QMvVZHXxG8
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) March 19, 2024
Bihar Education Department News | पत्र बिहार राज्य परियोजना परिषद की ओर से जारी किया गया है
वहीं इसको लेकर अब एक पत्र बिहार राज्य परियोजना परिषद की ओर से जारी किया गया है। इसमें अब 25 को होने वाले गणित और पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा अब 30 मार्च को आयोजित की जाएगी। हालांकि शिक्षकों के लिए इस दिन विद्यालय खुले रहेंगे।
Bihar Education Department News | मगर इनकी भी सुनो
माध्यमिक शिक्षक के महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिखा था। उन्होंने पत्र में लिखा था कि 24 मार्च को होलिका दहन है। 25 एवं 26 मार्च को होली है। जबकि निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से 26 एवं 27 मार्च को होली की छुट्टी घोषित है।
होली के कारण 25 मार्च की परीक्षाएं स्थगित कर 30 मार्च को कर दी गई है.. लेकिन विद्यालय बंद करने के विषय में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए हैं। विभाग ने स्वयं की गलती को अपरिहार्य कारण से अच्छा कभर किया है.. 🤦 pic.twitter.com/QMvVZHXxG8
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) March 19, 2024
ऐसे में, होलिका दहन और होली पर्व के बीच 25 मार्च को विद्यालय खुला रखना बिल्कुल अव्यावहारिक प्रतीत होता है।
25 मार्च को होली के दिन सरकारी स्कूलों में बच्चों की परीक्षा आयोजित होने पर अब @girirajsinghbjp जी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हो रही है क्योंकि अभी वो स्वयं सरकार में है और लोकसभा चुनाव में मग्न हैं। विपक्ष में होते तब बात ही कुछ और होती..
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) March 19, 2024
इस दिन भी यानि 25 मार्च को अवकाश घोषित करने की कृपा करना चाहेंगे, ताकि बच्चे और शिक्षक अपने कार्य का निर्वहन जबाबदेही पूर्वक निभा सकें। मगर, शिक्षकों की बात सुनी जाएगी तब ना…?