Bihar Education Department । 8 अप्रैल को शिक्षा विभाग ने फिर बुलाई बिहार के Vice Chancellors की बैठक…क्या इस रोज भी कोई आएगा? इसी सवाल के साथ खबर की शुरूआत जहां शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से राज्य के कुलपतियों की बैठक आठ अप्रैल को बुलायी है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar Education Department News। समस्याओं पर होगा विमर्श, बशर्तें आ जाएं
इस बैठक में सात यूनिवर्सिटी के वीसी को बुलाया गया है। इससे पहले राजभवन में 20 मार्च को कुलपतियों की हुई बैठक में जिन समस्याओं की ओर विश्वविद्यालयों ने ध्यान आकृष्ट कराया था, उसी संदर्भ में विभाग ने यह बैठक बुलायी है।
Bihar Education Department News। पिछली पांच बैठकों में कुलपति शामिल नहीं हो रहे हैं
जानकारी के अनुसार,शिक्षा विभाग की पिछली पांच बैठकों में कुलपति शामिल नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सब की नजर आठ अप्रैल पर है। सवाल भी पूछे जा रहे हैं कि इस बार कुलपति आते हैं या नहीं। इससे पहले 28 मार्च को एक बैठक शिक्षा विभाग ने बुलाई गई थी। इसमें कुलपतियों समेत अन्य पदाधिकारियों को शामिल होना था। इस बैठक में एक भी कुलपति नई आए थे।
Bihar Education Department News। फिर भेजा पत्र
शिक्षा विभाग के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह ने सात विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को उक्त बैठक से संबंधित पत्र भेजा है। यह बैठक विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमार के कक्ष में होगी। कुलपतियों को लिखे पत्र में विभाग ने कहा है कि आपलोगों के पत्र माध्यम से राज्यपाल के प्रधान सचिव का ध्यान कई बिंदुओं पर आकृष्ट कराया गया है।
Bihar Education Department News। इनको बुलाया है
उन बिंदुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए आठ अप्रैल को बैठक आयोजित की गयी है। विभाग की पिछली लगातार पांच बैठकों में कुलपति शामिल नहीं हुए हैं। ऐसे में सबकी नजरें आठ अप्रैल पर होंगी कि इस बार कुलपति शिक्षा विभाग की बैठक में आते हैं या नहीं। विभाग ने जिन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को बुलाया है, उनमें पाटलिपुत्र, मुंगेर, तिलकामांझी, मगध, नालंदा खुला, पूर्णिया और अरबी-फारसी विवि शामिल हैं।