Madhubani News| क्या हालचाल? बढ़िया एकदम….कटवाओ ऑन लाइन पर्ची….जहां, मधुबनी सदर अस्पताल के ओपीडी आने वाले मरीजों को अब ऑनलाइन पर्ची कटवानी होगी। यह व्यवस्था मधुबनी स्वास्थ्य महकमा ने यहां बिना किसी सूचना और प्रशिक्षण के लागू कर दिया है।
Madhubani News| यही है, मधुबनी स्वास्थ्य विभाग ने कोई सूचना जारी नहीं की
लेकिन इसके लिए मधुबनी स्वास्थ्य विभाग ने ना तो किसी प्रकार की सूचना जारी की न ही आम लोगों को इसके लिए प्रशिक्षण देकर तैयार किया।सोमवार सुबह-सुबह जब लोग ओपीडी पहुंचे तो लोगों की काफी भीड़ हो गई।
Madhubani News| क्या लेकर मरीज घर से चलते हैं, क्या हो जाता है।
ओपीडी में पर्ची काटने के लिए ओपीडी के कर्मियों की ओर से बोला गया अपने मोबाइल से ऑनलाइन करें। और आधार कार्ड लेकर आएं तभी टोकन आएगा। तभी उनकी पर्ची कटेगी। इससे ओपीडी में काफी गहमागहमी है। विभिन्न विभागों में चिकित्सक बैठे तो रहे हैं लेकिन मरीज ओपीडी के काउंटर पर फंसे रहे, जिस कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आए सैंकड़ों की संख्या में मरीजों में निराशा व्याप्त रहा।
Madhubani News| कई मरीज बिना इलाज कराए ही घर लौट गए या दलालों के चंगुल में फंसकर
और कई मरीज बिना इलाज कराए ही घर लौट गए या दलालों के चंगुल में फंसकर निजी क्लीनिक की ओर मुखातिब हो गए। इस बात को लेकर के मधुबनी सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार भीमसारिया ने बताया कि मामले को देखते हैं।
Madhubani News| सैकड़ों मरीज एक झटके में फंस गए
वही सैंकड़ों की संख्या में मरीज दिन भर ओपीडी में पर्ची कटवाने को लेकर परेशान इधर से उधर भागते रहे। समाचार संकलन तक सिविल सर्जन की ओर से मामले में किसी तरह का कोई संज्ञान नही लिया गया।