Patna-Buxar Railway Section के बिहिया-बनाही के बीच Over Head Wire टूट गया। इससे, कई ट्रेंनें फंसी हुईं हैं। कई रूकीं हुईं हैं। हादसा, पटना-बक्सर रेलखंड (Patna-Buxar Railway Section) पर मंगलवार को हुआ है। जहां, बड़ा हादसा होने से (Overhead wire broken in Patna-Buxar railway section, many stopped) बच गया।
[the_ad id=”116701″]
Railway News|Indian Railways News| अचानक बिहिया-बनाही स्टेशन के बीच ओवर हेड वायर टूटने से अफरातफरी
जानकारी के अनुसार, अचानक बिहिया-बनाही स्टेशन के बीच ओवर हेड वायर टूटने से अफरातफरी मच गई। अधिकांश ट्रेनों का परिचालन एकबारगी रूक गया। कई ट्रेनें बाधित हो गईं। जहां मामला बिहिया-बनाही के बीच का बताया जा रहा है।
[the_ad id=”116701″]
Railway News|Indian Railways News| अप लाइन की रेल सेवा बाधित
जानकारी के अनुसार, वायरबिहिया-बनाही स्टेशन के बीच ओवर हेड वायर टूटने से अप लाइन की रेल सेवा बाधित हो गई हैं। इससे पटना-बक्सर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। कई ट्रेनें स्टेशन पर खड़ी हैं। जानकारी मिलते ही टेक्निकल टीम ओवर हेड वायर ठीक करने में जुटी है। मगर इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी हुई है।
[the_ad id=”116701″]
Railway News|Indian Railways News| परिचालन ठप होने से कई ट्रेन जहां-तहां फंस गईं हैं
जानकारी के अनुसार,ओवरहेड वायर में अचानक गड़बड़ी आने से परिचालन पर बुरा असर पड़ा है। पिछले कई घंटे से अप लाइन की सभी ट्रेनें रूकी हुई हैं। परिचालन ठप होने से कई ट्रेन जहां-तहां फंस गईं हैं।
[the_ad id=”116701″]



