
Madhubani News | Jhanjharpur News | पंडौल के स्कार्पियो चालक मर्डर केस का पुलिस ने 13 घंटे में खुलासा कर दिया है जहां …YouTube पर Crime Alert देखकर 3 नाबालिगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। चालक हत्याकांड का पुलिस ने महज 13 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है। मगर जो खुलासा है बड़ा ही घिनौना है…। कारण, ऐसा, ये Psycho killer…
Madhubani News | Jhanjharpur News | पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है
वहीं, पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी नाबालिग राजनगर थाना क्षेत्र के अलीचक निवासी हैं। सभी यूट्यूब पर क्राइम अलर्ट वीडियो देखकर हत्या के जधन्य वारदात को अंजाम दिया था।
Madhubani News | Jhanjharpur News | भैरवस्थान थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ अशोक कुमार ने क्या बताया…
जहां, बुधवार की सुबह नरूआर ऑवरब्रिज के नीचे से पुलिस ने ड्राइवर का शव बरामद किया था। मृतक पंडौल थाना के बिठुआर बरगोरिया के गाड़ी मालिक प्रमोद कामत के स्कार्पियो का चालक था। यह जानकारी भैरवस्थान थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ अशोक कुमार ने दी है। पढ़िए पूरी खबर क्या बताया है, एसडीपीओ अशोक कुमार ने…
Madhubani News | Jhanjharpur News | जो तथ्य सामने आया है वह काफी चौंकाने वाला है
झंझारपुर पुलिस ने ड्राइवर हत्याकांड का महज 13 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है। गुरुवार को भैरवस्थान थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ अशोक कुमार ने मीडिया को जानकारी दी है। जो तथ्य सामने आया है वह काफी चौंकाने वाला है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल तीनों नाबालिग किशोर ने क्राइम अलर्ट वीडियो देखकर हत्या के घटना को अंजाम दिया था।
Madhubani News | Jhanjharpur News | हत्या का मकसद मौत के समय होने वाली छटपटाहट और बेचैनी को देखकर मजा लेना था
हत्या का उद्देश्य मौत के समय होने वाली छटपटाहट और बेचैनी को देखकर मजा लेना था और कुछ रुपये लूट कर, स्कॉर्पियो को बेचकर मस्ती करना ही एकमात्र उद्देश्य था। ना किसी प्रकार की कोई दुश्मनी और ना किसी प्रकार की कोई अदावत।
Madhubani News | Jhanjharpur News | क्राइम अलर्ट पर हत्या के तरीके देखकर मन में आइडिया आया और तीनों नाबालिगों ने मिलकर ड्राइवर को मौत के घाट उतारा
क्राइम अलर्ट पर हत्या के तरीके को देखकर मन में ये आइडिया आया और तीनों नाबालिग लड़कों ने मिलकर ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि कथना गांव निवासी चालक देवेन्द्र उर्फ देबू का शव बुधवार सुबह पुलिस को मिली थी। शव की पहचान होने के बाद जांच की गई तो चौकानेवाले तथ्य सामने आते गये।
Madhubani News | Jhanjharpur News | नाबालिगों में एक की उम्र 16 वर्ष, दूसरे की 15 वर्ष और तीसरे की उम्र 14 वर्ष है
तीन नाबालिगों में एक की उम्र 16 वर्ष, दूसरे की 15 वर्ष और तीसरे की उम्र 14 वर्ष है। एक 11 वीं में, दूसरा नवमी में और तीसरा आठवीं वर्ग में पढ़ता है। तीनों राजनगर थाना क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी हैं। घटना के दिन तीनों में से एक 16 वर्षीय लड़के ने अपनी बहन की विदाई के लिए गाड़ी भाड़े पर लिया था।
Madhubani News | Jhanjharpur News | विदाई तो नहीं करायी लेकिन पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत
विदाई तो नहीं करायी लेकिन पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत स्कार्पियो से भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पाही कट लाये। जहां गाड़ी रोककर तीनों किशोर पेशाब के लिए रुके और जब गाड़ी पर चढ़े तो पीछे बैठे एक किशोर ने तेजी से रस्सी के दो फंदे चालक के गले में लगा दी और उसे कसने लगा।
Madhubani News | Jhanjharpur News | दोनों ओर से गले में फंसाए गए रस्सी को दोनों ओर से तब तक खींचते रहे जब तक
इसी बीच एक किशोर ने लोहे की कील से गला पर प्रहार कर दिया। दोनों किशोर ने मिलकर दोनों ओर से गले में फंसाए गए रस्सी को दोनों ओर से तब तक खींचते रहे जब तक चालक की मौत न हो गई। इसके बाद मृत चालक को सीट से बगल की सीट पर बैठा दिया और 16 वर्षीय किशोर ने स्कार्पियो चलाकर भैरवस्थान थाना के नरूआर ऑवरब्रिज तक लाया और सुनसान पाकर शव को फेंक चला गया।
Madhubani News | Jhanjharpur News | यूट्यूब से मौत का तरीका देखकर उसी तरह हत्या की और शंका न हो इसलिए स्कार्पियो को बसबट्टी में छिपा दिया
स्कार्पियो राजनगर थाना के अलीचक गांव के एक बसबट्टी में लगा दिया। जहां से राजनगर पुलिस ने स्कार्पियो को जप्त किया था।एसडीपीओ श्री कुमार ने स्पष्ट बताया कि यूट्यूब से मौत का तरीका देखकर उसी तरह हत्या की और शंका न हो इसलिए स्कार्पियो को बसबट्टी में छिपा दिया।
Madhubani News | Jhanjharpur News | दोनों ओर से गले में फंसाए गए रस्सी को दोनों ओर से तब तक खींचते रहे जब तक
बाद में उसकी योजना स्कार्पियो बेच देने की थी। उन्होंने कहा कि तीनों को मार्फत पुलिस जुबेनाईल न्यायालय मधुबनी में पेश किया जाएगा। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि इस उद्भेदन टीम में एसडीपीओ के साथ एसएचओ सुनील कुमार झा,अपर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार, शुभम कुमार शर्मा, वशिष्ठ कुमार महतो, रिचा कुमारी,अजित कुमार सिंह, नीतीश कुमार, अंबर कुमार, साहिल राज थे।