मुख्य बातें: 77वां स्वतंत्रता दिवस सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना में समारोह पूर्वक मनाया गया, पंकज कुमार दाराद, महानिरीक्षक,सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय, पटना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, मौके पर राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र ध्वज को दी गयी सलामी
पटना, देशज टाइम्स। 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह मंगलवार (15 अगस्त 2023) को सीमांत मुख्यालय के प्रांगण कर्पूरी ठाकुर सदन, आशियाना-दीघा रोड, पटना में मनाया गया।
मौके पर पंकज कुमार दाराद, भापुसे, महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय, पटना की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं, राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गयी।
इस अवसर पर महानिरीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस की सभी बलकर्मियों एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं व बधाई दी। साथ ही, बलकर्मी की ओर से किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
मौक़े पर महानिरीक्षक, सीमांत पटना की ओर से 02बलकर्मियों को महानिदेशक पदक एवं 114 बलकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र दिया गया।
वहीं, 10वीं/12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 16 बलकर्मियों के बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार से नवाजा गया।