मई,4,2024
spot_img

आपस में भिड़ गए सुशील मोदी और तारकिशोर प्रसाद के ड्राइवर, जानिए पूरा माजरा

spot_img
spot_img
spot_img

मोदी के ड्राईवर ने उप मुख्यमंत्री की पार्किंग में खड़ी कर दी थी गाड़ी
तारकिशोर के ड्राईवर की आपत्ति पर सुरक्षाकर्मियों ने हटाई मोदी की गाड़ी

पटना, देशज न्यूज। बिहार विधानसभा में  सोमवार को तब एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब गाड़ी लगाने को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मौजूदा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के ड्राइवर आपस में ही भिड़ गए बिहार विधानसभा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सुशील मोदी की गाड़ी को वहां से निकाल दिया और उसे जनरल पार्किंग में भेज दिया।Modis and Tarkishor drivers clashed in vidhansabha ।


दरअसल, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद सर्टिफिकेट लेने बिहार विधानसभा पहुंचे थे जब उनकी गाड़ी विधानसभा में आई तब उनके ड्राइवर ने सुशील मोदी को पोर्टिको में उतारा और गाड़ी सीधे ले जाकर बिहार  उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल पर लगा दिया था जब सुशील मोदी के ड्राइवर ने गाड़ी को डिप्टी सीएम की पार्किंग में लगायाउसके कुछ ही देर बाद ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की गाड़ी भी वहां आ गई

यह भी पढ़ें:  Bihar Land News| बिहार में सबसे बड़ा फैसला, जमीन की दाखिल-खारिज में देरी करने वाले अधिकारी सीधे नपेंगे, Letter To All DM

 जब तारकिशोर प्रसाद के ड्राइवर ने सुशील मोदी की गाड़ी सामने देखी तो उसने आपत्ति जताई उसने सुशील मोदी के ड्राइवर से कहा कि यह जगह उपमुख्यमंत्री की गाड़ी पार्क करने के लिए हैइस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए, जिन्होंने आनन-फानन में सुशील मोदी की गाड़ी को वहां से हटा दिया जब जगह खाली हुई तब उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की गाड़ी वहां लगाई जा सकी।Modis and Tarkishor drivers clashed in vidhansabha ।

क्या है विधानसभा में पार्किंग का नियम
दरअसल, बिहार विधानसभा में गाड़ी की पार्किंग के लिए भी नियम बनाये गए हैं नियमानुसार विधानसभा के मुख्य पद पर रहने वाले लोगों की गाड़ियां लगती हैं जो नियम हैउसके मुताबिक पोर्टिको की दाईं तरफ विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की गाड़ी लगाई जाती है वहीं, दूसरी ओर विधानसभा पोर्टिको की बाएं तरफ उप मुख्यमंत्री की गाड़ी लगती हैजहां आज भूल से सुशील मोदी के ड्राइवर ने उनकी गाड़ी लगा दी थी जिसे बाद में हटाकर जनरल पार्किंग में भेज दिया गया।Modis and Tarkishor drivers clashed in vidhansabha ।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News, Harlakhi News ...अगले दिन भी पुलिस 'नदारद', 2 दुकानों में भीषण चोरी, तीसरी में ...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें