मई,15,2024
spot_img

मुकेश सहनी की अमित शाह से डील का खुलासा क्या देश के लिए ठीक नहीं होगा…मुकेश सहनी की बड़ी धमकी! बंद कमरे की बात… सन ऑफ मल्लाह हूं बोलूंगा तो…#

spot_img
spot_img
spot_img

टना में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व खासकर अमित शाह को लपेटे में लिया है।

सरकार (Bihar Government) के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सीधा और बड़ा हमला बीजेपी (BJP) पर बोला। खुलेआम चैलेंज करते हुए सीधा प्रहार अमित शाह पर कर दिया।

बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ

गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ना सिर्फ बीजेपी बल्कि सीधा-सीधा अमित शाह (Amit Shah) पर हमला बोलते कहा कि बीजेपी से गठबंधन के समय मेरी क्या डील हुई थी इसका खुलासा नहीं करुंगा। अमित शाह को पता है। डील का खुलासा किया तो देश के लिए ठीक नहीं होगा।

बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ

सन ऑफ मल्लाह हूं। बीजेपी को पता चल जाएगा कि मेरे पीछे बड़ा जन समर्थन है। जबतक सांस चलेगी मैं अति पिछड़ा के लिए लड़ता रहूंगा। किसी से डरने वाला नहीं। जातीय जनगणना की मांग की उसके लिए भी बीजेपी हमसे नाराज हुई।

यह भी पढ़ें:  Misleading Photo Post | भ्रामक फोटो पोस्ट Two FIRs Back To Back, पहले BJP की Mukesh Sahni पर FIR, अब Mukesh Sahni की BJP पर FIR

बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ

मुकेश सहनी ने बताया और खुलकर जवाब दिया। तीनों विधायकों के पार्टी से जाने के बाद गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी को लेकर कई बातें कहीं। सहनी ने कहा कि निषाद समाज को एससी या एसटी कैटेगरी में आरक्षण की मांग मैंने की इसलिए बीजेपी नाराज हुई। अपने समाज के हक के लिए लड़ता रहूंगा।

बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ

बोचहां सीट पर होनेवाले उपचुनाव को बीजेपी से बेबी कुमारी को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर सहनी ने कहा कि हमारे बीच 11 सीटों को लेकर क्या डील हुई थी। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। यहां तक कमरे के बाहर की दीवारों के पास भी किसी को खड़े होने के अनुमति नहीं थी। अगर खुलासा किया तो देश के लिए ठीक नहीं होगा।

बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News | ST/SC Act का Misuse, था रक्षा कवच, बना दबंगों का नस्तर...

बीजेपी पर हमला बोलते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि उनके विधायकों को तोड़कर संजय जायसवाल ने बड़ा काम कर लिया, इसके लिए बधाई देते हैं। सन ऑफ मल्लाह के सहयोग से ही भाजपा चुनाव में बड़ी पार्टी बनी और आगे मुकेश सहनी संघर्ष जारी रखेंगे।

बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ

उन्होंने बताया कि संजय जायसवाल ने कहा था कि सबकी सहमति से भाजपा ने समझौते के तहत अपनी कोटे से 11 सीटें वीआइपी को दीं। उस वक्त भाजपा के सभी उम्मीदवार फाइनल हो चुके थे, इसलिए हमने शर्त रखी कि 11 में से आठ सीटों पर भाजपा के ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जबकि तीन पर वीआइपी अपने उम्मीदवार दे सकती है।

बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ

मुकेश सहनी ने भाजपा के दो नेताओं का जिक्र करते कहा कि उस दौरान अमित शाह के साथ बातचीत के दौरान क्या रणनीति तय हुई थी वो भाजपा के बस दो नेता थोड़ा-बहुत जानते हैं। उन्होंने भाजपा नेता सह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व केंद्र में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम लिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| सिंहवाड़ा की बेटी Pragya Bharti बनेंगी जज, CBSE 10th की बनीं टॉपर, Greater Noida की G.D.Goenka Public School का लहराया परचम

बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ

मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात रखते हुए सहनी ने इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर निशाना साधा। उनके लगाए आरोपों और वीआईपी को एनडीए में तब शामिल करने की दलील को गलत बताते हुए कहा कि संजय जायसवाल झूठ बोल रहे हैं। इस क्रम में मुकेश सहनी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का जिक्र किया।

बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ

मुकेश सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी। ये मुलाकात बंद कमरे में हुई थी और भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल तब वहां मौजूद नहीं थे। संजय जायसवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनका यह भी सौभाग्य नहीं था कि कान लगाकर भी बाहर से वो दोनों की बातें सुनें। इस मुलाकात में क्या बात हुई थी वो एक तो मैं जानता हूं और दूसरे अमित शाह।

बीजेपी और मुकेश सहनी…अब दुआ-सलाम बंद! सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें