मई,4,2024
spot_img

राजद सुप्रीमो ने जल-जीवन-हरियाली की नई परिभाषा देते कहा…,पढ़िए लालू की ठेठ अंदाज में ट्वीट

spot_img
spot_img
spot_img
राजद सुप्रीमो ने जल, जीवन, हरियाली की नई परिभाषा देते क्या कहा, पढ़िए लालू की ठेठ ट्वीट
राजद सुप्रीमो ने जल, जीवन, हरियाली की नई परिभाषा देते क्या कहा, पढ़िए लालू की ठेठ ट्वीट

पटना, देशज न्यूज (Deshaj News)। TWEETER ट्वीटर पर अपने विरोधी CM NITISHKUMAR मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने  गुरुवार को जदयू अध्यक्ष के सब से प्रिय विषय जल, जीवन और हरियाली पर कटाक्ष करते हुए तीन दिन बाद होने वाली मानव श्रंखला को नौटंकी बताया है।

अपने ट्वीट में जल को छल, जीवन को छीजन और हरियाली को घरियाली बताकर लालू यादव ने लिखा है – छल, छीजन और घरियालीपन यात्रा वाले महानुभाव ने ग़रीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24,500 करोड़ लूट लिया( बिहार सरकार ने जल, जीवन, हरियाली के लिए इतना फंड जारी किया है। लालू ने नीतीश की मानव शृंखला को निशाना बनाते हुए लिखा है लिखा है कि ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपए मानव शृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है।

राजद अध्यक्ष जो रांची की जेल में हैं। कहा, यात्रा के नाम पर नीतीश कुमार ने राज्य के गरीबों, किसानों, नौजवानों और कर्मचारियों का 24,500 करोड़ लूट लिया है। अब वह मानव शृंखला के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संसाधनों और धन का उपयोग कर मुख्यमंत्री सुशासनी भ्रष्टाचार को सहीं साबित करने की नाकाम कोशिश कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News, Harlakhi News ...अगले दिन भी पुलिस 'नदारद', 2 दुकानों में भीषण चोरी, तीसरी में ...

राजद सुप्रीमो ने जल-जीवन-हरियाली की नई परिभाषा देते कहा...,पढ़िए लालू की ठेठ अंदाज में ट्वीटराजद सुप्रीमो ने जल, जीवन, हरियाली की नई परिभाषा देते क्या कहा, पढ़िए लालू की ठेठ ट्वीट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें