Bihar Weather News| आकाश से मौत बनकर गिरी बिजली, बिहार में 15 लोगों की मौत| जहां, बिहार में फिलहाल लोग बारिश का इंतजार ही कर रहे। लेकिन, जहां जिन इलाकों, जिलों में बारिश हुई है वहां आसमानी बिजली (15 people died due to lightning in Bihar) मौत बनकर बरसी है। यही वजह है बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पंद्रह लोगों की मौत हो गई है।
Bihar Weather News| कई लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए हैं
जानकारी के अनुसार, मरने वालों के अलावे कई लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए हैं। इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसमें सबसे अधिक क्षति जहानाबाद और औरंगाबाद में है जहां चार-चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, आरा में तीन, रोहतास तीन और गया में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतकों में पशुपालक, किसान समे किशोर और महिलाएं भी शामिल हैं।
Bihar Weather News| औरंगाबाद में तीन महिला, एक पुरुष
औरंगाबाद जिले की तीन महिला और एक पुरुष में बारूण थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव निवासी राम अवतार सिंह की पत्नी सोनहल देवी (60), रेड़िया गांव निवासी विनय पाल की पत्नी जैतरी देवी, मदनपुर थाना क्षेत्र के पिरवां गांव निवासी राजगीर महतों के पुत्र महेश प्रसाद (40) तथा टंडवा थाना क्षेत्र के खजूरी महेश गांव निवासी रामदहीन पासवान की पत्नी इंद्रावती देवी (55) शामिल हैं।
Bihar Weather News| जहानाबाद में तीन किशोंरों की मौत
जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव में तीन किशोरों 12 वर्षीय गोपाल मांझी, 14 साल का पवन कुमार, 15 साल के चंदन दास की मौत हो गई। सभी खेत गए थे। बारिश से बचने के लिए सभी पेड़ के नीचे चले गए। तभी अचानक बिजली गिर गई।
Bihar Weather News| तीन अन्य झुलस गए।
सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के नरवन गांव में पशुपालक ललन यादव (48 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं, नगरा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कला गांव के पास वज्रपात की चपेट में आकर 16 वर्षीय मिथिलेश राय, गड़खा थाना क्षेत्र के कसीना गांव में 14 वर्षीय अंकित कुमार की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य झुलस गए।