Bihar News।PM Shri Yojana से बिहार के 17046 सरकारी स्कूल होंगे Smart , बदली तस्वीर में दिखेंगी Hi-tech सुविधा, Smart पढ़ाई| जहां, बिहार के 17046 स्कूलों के दिन बहुरेंगे। इसकी तैयारी पीएम श्री योजना के तहत शुरू हो गई है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
जहां, स्कूलों के कायाकल्प की तैयारी है। इसमें बिहार के 17046 सरकारी स्कूलों को पीएमश्री का दर्जा दिया गया है। इसमें पटना जिले के 581 स्कूल भी शामिल हैं। इनका विकास अब पीएमश्री योजना से होगा।
वहीं, प्रदेश के अन्य सरकारी स्कूलों को पीएमश्री का दर्जा देने की कवायद शुरू है। जानकारी के अनुसार, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि आप सभी चिन्हित स्कूलों को इस योजना से जोड़ें।