Bihar Transfer Posting News| बिहार में बड़ा Transfer Posting, 7 विभाग, 225 अधिकारी, इधर से उधर| जहां, बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल। जुलाई की पहली तारीख से पहले। बीती देर रात नीतीश सरकार का आया बड़ा फरमान। हो गए कई बड़े पदाधिकारी इधर से उधर। जहां, सात विभागों में एक साथ स्थानांतरण (225 officers of 7 departments transferred in Bihar, know Darbhanga connection) की सूची सामने आई है। इसमें मुख्य रूप से परिवहन, श्रम संसाधन, समाज कल्याण, उद्योग, ग्रामीण कार्य, लघु जल संसाधन, खान एवं भूतत्व विभाग शामिल हैं। इसके तहत 225 अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है।
Bihar Transfer Posting News| प्रदेश के चौदह जिलों के सिविल सर्जन बदले गए हैं
जानकरी के अनुसार, प्रदेश के चौदह जिलों के सिविल सर्जन बदले गए हैं। 197 स्वास्थ्य अधिकारियों का तबादला हो गया है। भवन निर्माण विभाग के विभिन्न प्रमंडलों में पदस्थापित 31 कार्यपालक अभियंताओं का ट्रांसफर हुआ है।
Bihar Transfer Posting News| 97 चिकित्सकों का तबादला
जानकारी के अनुसार,स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न जिलों के 97 चिकित्सकों का तबादला किया गया है। सभी बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के चिकित्सा पदाधिकारी हैं। वहीं, लघु जल संसाधन विभाग के कनीय, सहायक, कार्यपालक और अधीक्षण अभियंताओं का तबादला हुआ है। समाज कल्याण विभाग के 98 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ), उद्योग विभाग के 19 उद्योग विस्तार अधिकारी और अर्थ अन्वेशकों सहित करीब 23 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणियों के तबादले। इसमें रवीश कुमार और गुलशन कुमार राय को उद्योग विभाग के पटना मुख्यालय स्थित एसआइपीबी कोषांग में नियुक्त किया गया है।खान एवं भूतत्व विभाग के चार खनिज विकास पदाधिकारियों सहित एक सहायक निदेशक वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग के 35 कनीय अभियंताओं का तबादला।
Bihar Transfer Posting News|श्रम संसाधन विभाग के 51 अधिकारियों का तबादला
श्रम संसाधन विभाग के 51 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें आदित्य राजहंस को अपर श्रमायुक्त, अरुण कुमार श्रीवास्तव को संयुक्त श्रमायुक्त (कर्मकार कल्याण बोर्ड), कविता कुमारी को संयुक्त श्रमायुक्त (पटना), विजय कुमार को संयुक्त श्रमायुक्त (पटना), राजेश कुमार को उप श्रमायुक्त (दशरथ मांझी संस्थान), रोहित राज सिंह को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का उप श्रमायुक्त, अकबर जावेद आजाद को उप श्रमायुक्त (पटना) बनाया गया है।
Bihar Transfer Posting News| परिवहन विभाग में 12 अपर जिला परिवहन पदाधिकारियों का तबादला
वहीं, परिवहन विभाग में 12 अपर जिला परिवहन पदाधिकारियों का तबादला, उपेंद्र राव (दरभंगा), अर्चना कुमारी (सिवान), विनोद कुमार (पटना), संजीव कुमार सिंह (कटिहार), संजय कुमार (भागलपुर), संतोष कुमार सिंह (औरंगाबाद), रंजीत कुमार (नालंदा), दिव्य प्रकाश (भोजपुर), सुलेमान आलम (अपर जिला परिवहन पदाधिकारी) बनाए गए हैं।
Bihar Transfer Posting News| डॉ. अरुण कुमार बने दरभंगा के सिविल सर्जन
अधिसूचना के मुताबिक, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही डॉ. कात्यानी मिश्रा को सहरसा का सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है। डॉ. गीता अग्रवाल को नवादा, जितेंद्र कुमार सिंह को नालंदा, डॉ. सुरेश प्रसाद को सीतामढ़ी, डॉ. देवदास चौधरी को शिवहर, डॉ. मणिराज रंजन को रोहतास का सिविल सर्जन बनाया गया है। इनके अलावा डॉ. प्रमोद कुमार को कनौजिया को पूर्णिया का सिविल सर्जन बनाया गया है। डॉ. श्रीनिवास प्रसाद सिवान भेजे गए हैं। डॉ. कृष्ण कुमार कश्यप को अररिया, डॉ. अशोक कुमार को भागलपुर, डॉ. अरुण कुमार को दरभंगा, डॉ. विजय कुमार को पश्चिम चंपारण, डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा को भोजपुर का सिविल सर्जन बनाया गया है। जबकि डॉ. देवेंद्र प्रसाद को जहानाबाद का सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है।
Bihar Transfer Posting News| पटना के डीटीओ रहे श्रीप्रकाश को दरभंगा डीटीओ की जिम्मेदारी
परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) और अपर जिला परिवहन पदाधिकारी (एडीटीओ) बदल गए हैं। उपेंद्र पाल को पटना और सत्येंद्र यादव को मुजफ्फरपुर का डीटीओ बनाया गया है। अब तक पटना के डीटीओ रहे श्रीप्रकाश को दरभंगा डीटीओ की जिम्मेदारी दी गई है। सुशील कुमार को अररिया और शशिशेखरम को मधुबनी डीटीओ की जिम्मेदारी मिली है।इसके अलावा उन्हें सुपौल का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
Bihar Transfer Posting News| उपेंद्र राव दरभंगा के नए एडीटीओ
विनोद कुमार को पटना, संजय को भागलपुर और उपेन्द्र राव को दरभंगा और अर्चना कुमारी को सिवान का नया एडीटीओ बनाया गया है। वहीं कटिहार, सारण, औरंगाबाद, भोजपुर, गोपालगंज और नालंदा के एडीटीओ भी बदल गए हैं। वैशाली, रोहतास, नालंदा, पूर्णिया और भागलपुर के मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) भी बदल गए हैं। इसके अलावा पांच दर्जन से अधिक प्रोग्रामर, लिपिक और अन्य संवर्ग के कर्मियों का भी तबादला किया गया है।
Bihar Transfer Posting News| चांदनी सिन्हा को मुजफ्फरपुर से दरभंगा
समाज कल्याण निदेशालय में पदस्थापित पूनम सिन्हा को सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, पटना, ममता वर्मा को आईसीडीएस, निदेशालय पटना से मुजफ्फरपुर, चांदनी सिन्हा को मुजफ्फरपुर से दरभंगा, रचना को औरंगाबाद से जहानाबाद, रश्मि सिन्हा को जहानाबाद से भोजपुर ट्रांसफर कर दिया गया है। जल संसाधन विभाग में तबादले वाले एकमात्र अधीक्षण अभियंता शशिभूषण चौधरी हैं। जिन्हें, लघु सिंचाई अंचल, दरभंगा से स्थानांतरित करते हुए उन्हें पटना में उड़नदस्ता दल में सम्मिलित किया गया है। यह कार्यकारी प्रभार होगा। रिफत अंसारी को आईसीडीएस निदेशालय, पटना से उप सचिव बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग, रेखा कुमारी को जमुई से मुंगेर, डॉ. रश्मि वर्मा को दरभंगा से गया, रश्मि रंजन को रोहतास से जमुई, ललिता कुमारी को वैशाली से मधुबनी भेज दिया गया है।
Bihar Transfer Posting News| इनका हुआ यहां स्थानांतरण
अलका आम्रपाली को समस्तीपुर से अन्वेषण पदाधिकारी बिहार बाल संरक्षण अधिकार आयोग, पटना, कुमारी रीता सिन्हा को नवादा से खगड़िया, कुमारी सुनीता को खगड़िया से समस्तीपुर, निरुपा कुमारी को समाज कल्याण निदेशालय से सहायक निदेशक आईसीडीएस निदेशालय बनाया गया है। प्रतिभा कुमारी गिरि को आईसीडीएस निदेशालय से वैशाली, अर्चना कुमारी को आईसीडीएस निदेशालय से नालंदा, श्वेता सहाय को आईसीडीएस निदेशालय से सहायक निदेशक, आईसीडीएस निदेशालय तथा सीमा रहमान को शिवहर से अन्वेषण पदाधिकारी बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग स्थानांतरित किया गया है।
Bihar Transfer Posting News| हरेंद्र सिंह को भोजपुर से दरभंगा,
परिवहन विभाग में भारी पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है। संडे को परिवहन विभाग ने तीन साल से एक ही जगह पर जमे और लिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर का तबादला किया है। प्रोग्रामर और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को जहां प्रतिनियुक्त किया गया है, वहीं लिपिक की पोस्टिंग की गई है। इस संबंध में परिवहन विभाग के उप सचिव की तरफ से आदेश जारी किया गया है। इनमें कुछ कर्मियों को प्रशासनिक कारण से भी इधर-से-उधर किया गया है। इनमें 353 डाटा एंट्री ऑपरेटर, 31 लिपिक और 27 प्रोग्रामर शामिल हैं।वहीं लिपिक बिंदु पांडेय को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से जिला परिवहन कार्यालय, सन्नी कुमार को सहरसा से भागलपुर, विवेक राजद को किशनगंज से सहरसा, हरेंद्र सिंह को भोजपुर से दरभंगा, श्रवण कुमार को शेखपुरा से पूर्णिया, राहुल कुमार सिंह को पटना से मोतिहारी, सूरज कुमार को मुजफ्फरपुर से डोभी चेक पोस्ट गया, मनोज कुमार को जिला परिवहन कार्यालय पटना से क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पटना भेजा गया।