back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

बिहार को कहीं फिर ना पड़े रोना, पटना में अचानक 24 घंटे में 30 कोरोना+

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय आवागमन के लिए अमेरिका ने कोविड संबंधी नियमों में बदलाव करते हुए बोर्डिंग से एक दिन पहले यात्रियों को कोरोना टेस्ट कराने की अनिवार्यता अब समाप्त कर दी है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान शनिवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित 8,329 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 4,216 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई। मगर, हद बिहार की राजधानी पटना कर रहा है जहां एक साथ तीस कोरोना मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है।

कारण, बिहार में अब तक एक साथ 30 मामला 2022 में नहीं आया था। संक्रमण को लेकर बताया जा रहा है कि सब कुछ सामान्य चल रहा था और कोई मामला भी नहीं बढ़ रहा था। 24 घंटे के अंदर पटना में 30 नए संक्रमितों पाए जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल उठाया जा रहा है। अब सरकार इसके लिए क्या कदम उठाती है। लोगों को एहतियत बरतने की क्या अनिवार्यता होगी। केस रोकने के क्या उपाय होंगे, मामले में बढ़ोतरी ना हो, इसके क्या एहतियात बरते जाएंगें, यह समय बताएगा। फिलहाल पढ़िए यह पूरी रिपोर्ट

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 26 लाख 48 हजार 308 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.69 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार, 370 है। दैनिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें:  North+ South= सरपट Bihar | मधुबनी–बेगूसराय–अररिया समेत उत्तर से जुड़ेगा दक्षिण, 8.15 KM लंबा – सफर होगा 150 किमी छोटा, पढ़िए ₹1871 करोड़ का Modern Extra-Dose Bridge का चमत्कार

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.35 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.41 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, बिहार के पटना में,बिहार के पटना में 6 जून को 3 केस मिले थे। वहीं, सात को आठ, नौ को सात, दस को चार, आठ को बारह और अचानक से ग्यारह को तीस पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई है।

सूत्रों के मुताबिक यह नियम रविवार रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएगा। अधिकारी के अनुसार सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने तय किया है कि अब इसकी जरूरत नहीं है।पटना में एक साथ 30 नए केस पाए गए हैं। इतने नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने में जुटी हुई है कि आखिर अचानक से इतने मरीज कहां से आए हैं। अब यह पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित होने वाले किस इलाकों के हैं। विभाग के अफसर अब मामलों की पड़ताल में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की मानें तो शनिवार को पोर्टल पर 30 नए मामले दर्ज किये गए हैं। अब इसका पता लगाया जा रहा है कि मामले कहां से आए हैं। यह कौन लोग हैं जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। बिहार में कोरोना नियंत्रण में था। हर दिन 10 या उससे कम मामले पूरे राज्य में आ रहे थे। 24 घंटे में राज्य में कुल 10 मामले आए थे। इसमें गोपालगंज में एक, जमुई में एक, कैमूर में एक, नालंदा में एक, पटना में 4 और सुपौल के साथ सीतामढ़ी में एक-एक नए मामले आए। शुक्रवार को 24 घंटे में 72607 सैंपल की जांच हुई थी।

यह भी पढ़ें:  Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

अब तक बिहार में कुल 830890 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 818556 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से 12256 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन यानि शुक्रवार तक राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 77 दर्ज की गई थी। पटना में 51 एक्टिव मामले हैं। अब नए 30 मामले इसमें दर्ज किए जाएंगे। पटना में अब तक 180761 लोग कुल संक्रमित हुए जिसमें 177869 लोग कोरोना को मात दिए जबकि 2841 कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अब नए मामलों को लेकर लोगों को संभल कर रहना होगा।

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार सुबह 8 बजे तक 194 करोड़ 92 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 15.08 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक मुफ्त उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 14.03 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में मिस्ट्री डेथ, खंगाले CCTV, परिजनों से पूछताछ… राजन पासवान की मौत पर Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई

दरभंगा | जिले के केवटी प्रखंड के नया गांव में राजन कुमार पासवान की...

“…प्रतिभाओं से समृद्ध है Darbhanga की धरती”, पंच और किक से चमका मिथिला, Karate Association Of Darbhanga से मिला गौरव का ‘ ताज ‘

दरभंगा | कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा (Karate Association Of Darbhanga) ने रविवार को अपनी...

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें