पटना, देशज न्यूज। मुंगेर के मृत कोरोना पीड़ित युवक के सम्पर्क में आने वाले 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए उसके बाद हड़कम्प मच गया था। वहीं दूसरी तरफ उसी युवक के सम्पर्क में आये और 73 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से बिहार ने चैन की सांस ली है। बिहार स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम अधिकारियों के लिये यह सुकून देने वाली सूचना है।
जानकारी के अनुसार, अभी तक पूरे बिहार में 15 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें 11 मुंगेर के मृत युवक से किसी ने किसी तरह से टच में आए थे।
दो दिन पूर्व मुंगेर के सदर अस्पताल में भागलपुर की टीम द्वारा इनलोगों का सैम्पल लिया गया था। सिविल सर्जन डॉ पुरषोत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, मुंगेर के युवक के संपर्क में आए 73 लोगों का जांच सैंपल नेगेटिव आया है।
वहीं, नेशनल हॉस्पिटल के एम्बुलेंस ड्राइवर मो नसीर का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उसके परिवार के पांच अन्य लोगों को जीएनएम स्कूल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।