back to top
10 जुलाई, 2024
spot_img

गांधी सेतु पर Tejashwi Yadav के Z+ काफिले में घुसा ‘संदिग्ध’

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

गांधी सेतु पर तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा संदिग्ध वाहन। युवक नशे की हालत में पाया गया, पूछताछ में बार-बार बदली पहचान। मोकामा निवासी होने का दावा, गाड़ी जब्त। सुरक्षा में भारी चूक, विस्तृत रिपोर्ट की मांग। तेजस्वी यादव सुरक्षित रूप से आवास पहुंचे।@पटना,देशज टाइम्स।

तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा संदिग्ध युवक, गांधी सेतु पर सुरक्षा में गंभीर चूक | Patna Tejashwi Convoy Breach

पटना, देशज टाइम्स। बिहार में बुधवार की देर रात एक चौंकाने वाली सुरक्षा चूक सामने आई, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले में एक अज्ञात युवक अपनी कार से जबरन घुस गया। यह घटना गांधी सेतु पथ (Ganga Setu, Patna) पर उस वक्त हुई जब तेजस्वी यादव अपने आवास लौट रहे थे।

सुरक्षा घेरे को तोड़कर युवक पहुंचा तेजस्वी की गाड़ी तक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काफिले की रफ्तार तेज थी और इसी दौरान एक कार अनियंत्रित गति से सीधे काफिले में घुसती चली गई। युवक ने सुरक्षाकर्मियों की चेतावनियों को नजरअंदाज किया। वह तेजस्वी यादव की गाड़ी के समानांतर अपनी कार दौड़ाता रहा। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को पायलट गाड़ी के माध्यम से सुलतानगंज थाना को सूचित किया।

नशे में धुत पाया गया युवक, बार-बार बदल रहा था पहचान

पुलिस ने तत्परता से कार को रोककर युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान युवक नशे की हालत में पाया गया और वह बार-बार अपना नाम और पता बदलता रहाप्रारंभिक जांच में युवक के मोकामा निवासी होने की जानकारी सामने आई है।

तेजस्वी यादव सुरक्षित, गाड़ी जब्त कर पूछताछ जारी

घटना के बाद तेजस्वी यादव सुरक्षित रूप से 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पहुंच गए हैं। पुलिस ने संदिग्ध कार को जब्त कर लिया है। युवक से सुलतानगंज थाना में पूछताछ जारी है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह नशे की हालत में किया गया दुस्साहस था या कोई सुनियोजित साजिश

पुलिस मुख्यालय से मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट

इस गंभीर सुरक्षा चूक को लेकर पुलिस मुख्यालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। तेजस्वी यादव राज्य के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं, जिनकी सुरक्षा Z+ श्रेणी की है। ऐसे में किसी अनधिकृत वाहन का काफिले में प्रवेश गंभीर चूक मानी जा रही है।

जरूर पढ़ें

AIIMS Darbhanga Update| 2027 तक बनकर तैयार होगा Darbhanga AIIMS! अगले साल 2026 से शुरू होगी MBBS की पढ़ाई!

2027 तक बनकर तैयार होगा दरभंगा एम्स! अगले साल से शुरू होगी MBBS की...

Darbhanga-Tardih मुहर्रम हादसे में Saketpur SHO Manish Kumar पर गाज, Suspended

दरभंगा में मुहर्रम पर करंट से मौत – SSP जगुनाथ रड्डी का बड़ा एक्शन!...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें