Bihar News: पटना में मेट्रो निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, लोको पायलट, हेल्पर, TBM ऑपरेटर की मौत। जहां, मेट्रो की टनल के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां लोको का ब्रेक फेल हो गया, इसमें 3 मजदूरों की (Accident during metro construction in Patna, three laborers died) मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार,हादसे के वक्त टनल में 25 अधिक लोग काम कर रहे थे। अचानक लोको का ब्रेक फेल हो गया और वह काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया। जिनकी मौत हुई है, उसका शरीर कई हिस्सों में कटकर क्षत-विक्षत हो गया।
जानकारी के अनुसार, अशोक राजपथ पर पटना यूनिवर्सिटी के पास बीती देर रात जमीन से 60 फीट नीचे टनल का काम चल रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। गाड़ी की चपेट में आए मजदूरों के शव कई टुकड़ों में बंट गए।
मृतकों की पहचान हेल्पर मनोज, विजय और श्यामबाबू के रूप में हुई। तीनों ओडिशा के रहने वाले हैं। एक लोको पायलट था जबकि दूसरा टीबीएम ऑपरेटर था।