Amrit Bharat Express Train @बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी (Good News for Bihar Railway Passengers) है। राज्य को दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Amrit Bharat Express Train) मिलने जा रही है, जो सहरसा (Saharsa) से अमृतसर (Amritsar) के बीच चलेगी। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी से वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।
Amrit Bharat Express Train: सुपौल में तैयार किया गया रैक
चेन्नई के अन्नानगर यार्ड से नया अमृत भारत रैक बिहार पहुंच चुका है। फिलहाल इस रैक को सुपौल स्टेशन पर रखा गया है। इसके संचालन से पहले सहरसा में वाशिंग पिट का विद्युतीकरण (Electrification of Washing Pit) समेत अन्य तैयारियां तेज गति से चल रही हैं।
Amrit Bharat Express Train: ट्रेन के कोचों में अत्याधुनिक सुविधाएं
इस नई ट्रेन (New Train) में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं:
8 स्लीपर (Sleeper Coaches)
11 जनरल (General Coaches)
1 पेंट्रीकार (Pantry Car)
2 एसएलआरडी (SLRD Coaches)
ट्रेन में दोनों तरफ इंजन वाली पुश पुल तकनीक (Push-Pull Technology) का इस्तेमाल किया गया है।
सभी कोचों में CCTV कैमरे (CCTV Cameras) लगे हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा (Passenger Safety) और भी बेहतर होगी।
किसे होगा फायदा?
इस नई ट्रेन के शुरू होने से कोसी क्षेत्र सहित आसपास के लाखों यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। सहरसा से अमृतसर और वापस का सफर अब कम समय में पूरा हो सकेगा। हालांकि, अभी तक पूरा टाइम टेबल (Time Table) जारी नहीं किया गया है।
Amrit Bharat Express Train: तेज रफ्तार और आधुनिक तकनीक
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चल सकती है। तेज गति के चलते यह ट्रेन अन्य प्रीमियम ट्रेनों (Premium Trains) से पहले गंतव्य स्टेशन पर पहुंचती है।
दरभंगा से आनंद विहार के बाद यह पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) की दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी।
रैक की मूवमेंट डिटेल्स
शनिवार सुबह 8:21 बजे ट्रेन सहरसा स्टेशन पहुंची और 8:55 बजे सुपौल के लिए रवाना हुई।
इस दौरान प्रमुख लोको निरीक्षक जेके सिंह और स्टेशन मास्टर सुभाषचंद्र झा भी उपस्थित थे।