
सीमांचल को मिला रेलवे का तोहफ़ा! अब सीधा जुड़ाव पुणे और अमृतसर से – सुपौल और नरपतगंज तक पहुंची एक्सप्रेस ट्रेनें, जानिए पूरा रूट। जहां, ट्रेन संख्या 146 03/14604 एवं 12149/12150 का क्रमशः नरपतगंज तथा सुपौल तक मार्ग विस्तार तथा नियमित ट्रेन के रूप में परिचालन शुरू हो गया है। समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों का मार्ग विस्तार करते हुए नियमित ट्रेन के रूप ने क्रमशः नरपतगंज एवं सुपौल से शुभारंभ हुआ।
1.गाड़ी सं. 14604/03 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक विस्तार – इस ट्रेन का मार्ग विस्तार करते हुए इसका नियमित ट्रेन के रूप में संचालन का शुभारंभ नरपतगंज (NPV) स्टेशन से किया गया। इस अवसर पर सांसद, अररिया, प्रदीप कुमार सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
मार्ग एवं ठहराव: यह ट्रेन मुख्यतः सीमांचल क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के उद्देश्य से चलाई गई है। गाड़ी सं. 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 13.25 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 19.50 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा यहां से 20.00 प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 23.30 बजे नरपतगंज पहुंचेगी।
इसी तरह नरपतगंज से गाड़ी सं. 14603 नरपतगंज- सहरसा- अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस नरपतगंज से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 16.50 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा यहां से यह 17.00 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। सहरसा और नरपतगंज के मध्य यह सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर एवं ललितग्राम स्टेशनों पर रुकेगी।
2.गाड़ी सं. 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का सुपौल तक विस्तार -इस ट्रेन को आज सुपौल (SOU) स्टेशन से माननीय सांसद,लोकसभा, सुपौल, श्री दिलेश्वर कामत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मार्ग एवं ठहराव : गाड़ी सं. 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का सुपौल तक विस्तार किया जा रहा है। सुपौल तक विस्तार होने के उपरांत यह ट्रेन 12149/ 12150 के बदले 11401/ 11402 नंबर से परिचालित की जाएगी ।
गाड़ी सं. 11401 पुणे-दानापुर -सुपौल एक्सप्रेस पुणे से 21.05 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 02.15 बजे दानापुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 02.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 13.15 बजे सुपौल पहुंचेगी ।
इसी तरह सुपौल से गाड़ी सं. 11402 सुपौल-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस सुपौल से 14.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 22.45 दानापुर पहूँचेगी तथा यहां से यह 23.15 बजे खुलकर अपने निर्धारित ठहराव एवं समयानुसार रूकते हुए 04.00 बजे पुणे पहुंचेगी ।
दानापुर और सुपौल के मध्य यह ट्रेन पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा एवं गढ़ बरूआरी स्टेशनों पर रूकेगी ।
विशेष लाभ : इन दोनों ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को अधिक सुविधा एवं सहज आवागमन मिलेगा। सीमांचल एवं उत्तरी बिहार के यात्रियों को सीधे राजधानी एवं अन्य बड़े शहरों से जोड़ने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारीगण तथा कई गणमान्य अतिथि एवं आम जन उपस्थित रहे।